Breaking

मुखिया संघ ने डीएम से की शिकायत,  किसी भी पँचायत भवन में कार्यपालक सहायक के अलावा नहीं आते हैं कोई कर्मी

मुखिया संघ ने डीएम से की शिकायत,  किसी भी पँचायत भवन में कार्यपालक सहायक के अलावा नहीं आते हैं कोई कर्मी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

जनप्रतिनिधियों के साथ जनता होती है परेशान

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

सीवान जिला मुखिया महासंघ के जिला अध्यक्ष अजय भास्कर चौहान के नेतृत्व में मुखिया प्रतिनिधियों का एक शिष्टमंडल डीएम अमित कुमार पांडे को पत्र सौंपा। पत्र में मुखिया संघ के प्रतिनिधियों ने यह दर्शाया है कि दिनांक 27/9/2021 को पंचायतीराज विभाग के द्वारा एक पत्र जारी किया गया था। उस पत्र के अनुसार पंचायत कार्यालयों को प्रगतिशील करने एवं पंचायत के कार्यों का समय पर निष्पादन के लिए पंचायती राज विभाग के तरफ से आदेश प्राप्त है।

जबकि सत्यता यह है कि लगभग जिला के सभी पंचायतों में पंचायत कार्यालय में उपस्थिति पंजी का संधारण किया जाता है और ना ही पंचायत का कोई कर्मी मानव बल कार्यपालक सहायक को छोड़कर कार्यालय में उपस्थित नहीं होते हैं। जिसके वजह से पंचायत कार्यालय सुचारू रूप से संचालित नहीं होता है और आम जनता एवं पंचायत का कार्य समय से निष्पादित नहीं हो पा रहा है।

मुखिया जनप्रतिनिधियों ने डीएम अमित कुमार पांडे से यह मांग किया है कि आप इस पर पहल करें, ताकि पंचायत के कर्मी कर्मचारी मानव बल समय से पंचायत कार्यालय में उपस्थित रहे एवं पंचायत के कार्यों का निष्पादन करें।

इसके साथ ही मुखिया संघ में मांग किया है कि कर्मियों के मासिक मानदेय का भुगतान पंचायत से प्राप्त उपस्थिति पंजी के आधार पर करने की मांग किया है। ताकि इससे भी पँचायत के आम जनता का कार्य समय पर निष्पादित हो सके।

शिष्टमंडल में सहलोर पँचायत के मुखिया संजय सिंह, मखनुपुर के मुखिया उपेंद्र सिंह, महुआरी पँचायत के मुखिया प्रतिनिधि सुभाष कुशवाहा, सूरवाल मुखिया प्रतिनिधि विनोद सिंह,मुखिया अजय भास्कर, रितेश कुमार, जिला महासचिव नितीश कुमार, जिला उपाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह,जिला मिडिया प्रभारी आशीष कुमार, सुनील कुमार गुप्ता, हरेराम यादव, विजय चौधरी, संजय सिंह, प्रिया सिंह, ब्रजेश सिंह, आदि मौजूद थे

यह भी पढ़े

यज्ञ समापन पर सम्मान समान आयोजित,कथावाचक व यज्ञाचार्य को दी गयी विदाई

बड़हरिया में प्रधानाध्यपकों को दी गयी दीक्षा एप की ट्रेनिंग

Raghunathpur: बीआरसी  में शिक्षकों ने बैठक कर अपने प्रतिनिधि सदन में भेजने का लिया निर्णय

उच्च विद्यालय धनौरा में ग्रामीणों की बैठक सम्पन्न

बिना बच्चा दिए ही कुआंरी गाय दे रही है आठ लिटर दूध

गरीबनाथ मंदिर धनौरा में रूद्र महायज्ञ हेतु मंडप निर्माण के लिए भूमि पूजन

Leave a Reply

error: Content is protected !!