बिहार के बिहटा में कई राउंड गोलीबारी
ट्रक ने चार वर्षीय बच्ची को कुचला, घटनास्थल पर ही मौत
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है. बिहटा में दो पक्षों के बीच झड़प हो गई. इस दौरान गोलीबारी होने की बात कही जा रही है. सोशल मीडिया पर विवाद के दौरान रायफल लिए लोगों की खेत में चहलकदमी का वीडियो भी वायरल हो रहा है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस फायरिंग होने की घटना से इंकार कर रही है. यह घटना बिहटा थाना क्षेत्र के जोगीपुर और दरियापुर गांव की बतायी जा रही है.
दोनों गांव में तनाव का माहौल
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक व्यक्ति हथियार लेकर खेत में घूमता हुआ दिख रहा है. इस वायरल वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है. फायरिंग की घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. इस घटना से दोनों गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है. इस घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने सभी बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी है
पुलिस ने फायरिंग की घटना से किया इंकार
घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है. पुलिस ने तनाव को लेकर गांव में फ्लैग मार्च भी किया. इस दौरान गांव के लोगों से घटना के बारे में पूछताछ की. पुलिस ने बताया कि जमीन जोताई व दबंगई को लेकर दो गांव में झड़प हुई थी. वहीं पुलिस फायरिंग की घटना से इंकार कर रही है. बिहटा थानाध्यक्ष ने बताया कि जोगीपुर व दरियापुर दो गांवों के बीच पूर्व का विवाद चला आ रहा है. उसी विवाद को लेकर दोनों पक्षों की ओर से झड़प हुई थी.
वायरल वीडियो की हो रही जांच
थानाध्यक्ष ने बताया कि फिलहाल घटना को लेकर किसी भी पक्ष के द्वारा लिखित शिकायत नहीं दी गयी है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो जोगीपुर गांव का है. इसमें एक व्यक्ति राइफल लेकर खड़ा है. फिलहाल वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ट्रक ने चार वर्षीय बच्ची को कुचला, घटनास्थल पर ही मौत
हाजीपुर के जंदाहा बाजार के पटोरी रोड में गुरुवार को तेज रफ्तार ट्रक ने चार वर्षीय बच्ची को कुचल दिया. जिससे बच्ची की मौत हो गयी. मृतका दिव्या कुमारी जंदाहा बाजार के कंचन साह की पुत्री थी. यह घटना तब घटी जब वह आंगनबाड़ी केंद्र संख्या सात से पढ़कर वापस अपने घर लौट रही थी. हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मौके पर जुटे लोगों ने घटना के विरोध में सड़क जाम कर दिया. सूचना पर पहुंची जंदाहा थाना की पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. बच्ची की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
आंगनबाड़ी से पढ़कर लौट रही थी बच्ची
मिली जानकारी के अनुसार जंदाहा बाजार निवासी कंचन साह की बेटी दिव्या कुमारी बाजार के ही पटोरी रोड स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या सात पर प्रतिदिन की भांति पढ़ने गयी थी. छुट्टी के बाद वह अपनी बुआ के साथ वापस घर लौट रही थी. उसी दौरान पटोरी की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने बच्ची को रौंद दिया. बच्ची की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर भाग निकला. घटना की सूचना पर बड़ी संख्या में आसपास के लोग जुट गये. परिजन भी मौके पर पहुंच गये.
आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
आक्रोशित लोगों ने बच्ची के शव के जंदाहा बाजार के गांधी चौक के समीप जंदाहा-हाजीपुर एनएच को जाम कर दिया. इसकी सूचना पर जंदाहा थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गयी. पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे एसपी को घटनास्थल पर बुलाने की मांग पर अड़ गये. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद जंदाहा के पूर्व मुखिया संजीव गुप्ता, पूर्व मुखिया दिलीप राय, समाजसेवी संजय बिहारी, सुनील राय आदि के सहयोग से आक्रोशित लोगों को समझा कर शांत कराया. लोगों का आक्रोश शांत होने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया.