अभिनेता सैफ अली खान पर हमले की जांच मुंबई की क्राइम ब्रांच कर रही है

अभिनेता सैफ अली खान पर हमले की जांच मुंबई की क्राइम ब्रांच कर रही है

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

क्यों सैफ अली खान के घर में घुसा था हमलावर?

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हमला करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना बुधवार देर रात की है। मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच घटनास्थल पर जांच करने पहुंची। घटना के बाद सैफ अली खान को लीलीवती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सर्जरी के बाद उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

सैफ अली खान का घर ‘सतगुरु शरण’ बिल्डिंग में है। घटना के वक्त वे यही पर थे। पुलिस के मुताबिक हमलावर ने पहले सैफ अली खान की नौकरानी से झगड़ा किया। इस बीच जब उन्होंने हस्तक्षेप किया तो हमलावर ने उन पर चाकू से हमला कर दिया।सैफ अली खान पर हुए जानलेवा हमले को लेकर फिलहाल फिल्मी दुनिया में हडकंप मच गया है। हर कोई इस घटना के बाद हैरान और हताश नजर आ रहा है। इस पूरे मामले की छानबीन में जुटी मुंबई पुलिस की तरफ से सैफ के हमले पर बड़ा बयान सामने आया है। 

सैफ की टीम ने क्या कहा?

सैफ अली खान की पीआर टीम ने एक संदेश ने कहा कि सैफ अली खान के घर में चोरी की कोशिश की गई। वे फिलहाल अस्पताल में हैं और सर्जरी करवा रहे हैं। हम मीडिया और प्रशंसकों से अनुरोध करते हैं कि वे धैर्य रखें। यह पुलिस का मामला है।

कौन हैं दया नायक?
मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम की कमान दया नायक के पास है। उनके ही नेतृत्व में सैफ अली खान पर हमले की जांच की जा रही है। रिपोर्ट के मुताबिक दया नायक एनकाउंटर स्पेशलिस्ट हैं। वे गुरुवार को घटनास्थल भी पहुंचे। उनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। क्राइम ब्रांच की टीम ने भी घटनास्थल पर गहनता से जांच की।

क्यों सैफ अली खान के घर में घुसा था हमलावर?

मुंबई में बांद्रा स्थित एक्टर के घर में एक हमलवार ने उनपर चाकू से अटैक कर दिया, जिसमें सैफ बुरी तरह जख्मी हो गए और उन्हें लीलावती हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। अब इस पूरे मामले को लेकर मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच की तरफ से ताजा बयान सामने आ गया है और उन्होंने बताया है कि आरोपी की पहचान हो गई है। साथ ही प्रशासन की तरफ से कई शॉकिंग खुलासे भी हुए हैं, आइए पूरे मामले को विस्तार से जानते हैं।

मामले पर आया मुंबई पुलिस का बड़ा बयान

सैफ अली खान पर हुए जानलेवा हमले को लेकर फिलहाल फिल्मी दुनिया में हडकंप मच गया है। हर कोई इस घटना के बाद हैरान और हताश नजर आ रहा है। इस पूरे मामले की छानबीन में जुटी मुंबई पुलिस की तरफ से सैफ के हमले पर बड़ा बयान सामने आया है। मीडिया से बात करते हुए क्राइम ब्रांच के डीसीपी दीक्षित गेदम ने बताया है-सैफ अली खान के घर में हमलावर चोरी के इरादे से घुसा था। सीढ़ियों के रास्ते से वह अभिनेता के घर के अंदर पहुंचा। सीसीटीवी के माध्यम से आरोपी की पहचान कर ली गई है।इस मामले की जांच के लिए 10 अलग-अलग टीमों का तैनात किया गया है। बांद्रा पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जल्द से जल्द सैफ अली खान पर हमला करने वाला हिरासत में ले लिया जाएगा।

सैफ को लगी गंभीर चोट

इस हमले में सैफ अली खान बुरी तरह से घायल हो गए हैं। अभिनेता के शरीर पर 6 अलग-अलग जगह पर चाकू लगा। उनकी गर्दन, हाथ और पीठ पर गहरे घाव हैं। डॉक्टर्स ने बताया है कि सर्जरी के दौरान उनकी रीढ़ की हड्डी में से 2.5 इंच का चाकू का टुकड़ा निकाला गया है। फिलहाल एक्टर की हालत में सुधार है और उनको आईसीयू में शिफ्ट किया गया है।

अपराधियों में दया नायक का खौफ

जानकारी के मुताबिक दया नायक 1996 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। उनके नेतृत्व में कई मुठभेड़ों में अपराधियों को ढेर करने में कामयाबी मिली। पिछले साल ही दया नायक को प्रमोशन दिया गया था। कुख्यात अपराध जगत के नेटवर्क को ध्वस्त करने में दया नायक की भूमिका अहम रही है।1996 में जूहू पुलिस थाने में तैनाती पाने वाले दया नायक प्रदीप शर्मा के साथ भी काम कर चुके हैं।
वे तीन साल तक एटीएस में रह चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुाबिक दया नायक की 80 से अधिक अपराधियों के साथ मुठभेड़ हो चुकी है। अपराधियों में दया नायक के नाम की खौफ है।पुलिस उपायुक्त दीक्षित गेदम ने कहा कि अभिनेता और हमलावर के बीच हाथापाई हुई। इस दौरान वे घायल हो गए। उनका इलाज किया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। सैफ अली खान को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सर्जरी के बाद उनकी हालत पर नजर रखी जा रही है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!