ऐप पर पढ़ें
मुंबई इंडियंस ने इंडियंस ने आईपीएल 2023 के अपने आखिरी लीग मैच में बड़ी जीत दर्ज की। मुंबई ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से रौंदा। इस मैच में कैमरन ग्रीन ने तूफानी शतक जड़ा। आईपीएल 2023 की अंकतालिका में 16 अंक हासिल कर लिए। हालांकि, अभी भी टीम को प्लेऑफ का टिकट नहीं मिल सका है। मुंबई इंडियंस के भाग्य का फैसला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम गुजरात टाइटन्स मैच पर निर्भर है, जो अब से कुछ देर में बेंगलुरु में खेला जाएगा।
मुंबई इंडियंस इस समय आईपीएल 2023 की अंकतालिका में चौथे स्थान पर जरूर पहुंच गई है, लेकिन आरसीबी अगर गुजरात को हरा देती है तो फिर मुंबई प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी। अगर मैच आरसीबी हार जाती है तो फिर मुंबई की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करेगी और एलिमिनेटर मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स से भिड़ेगी। अगर आरसीबी वर्सेस जीटी मैच बेनतीजा रहता है तो भी मुंबई क्वालीफाई करेगी।
मैच का लेखा-जोखा
मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए इस मैच की बात करें तो मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। हैदराबाद ने 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 200 रन बनाए। हैदराबाद के लिए मयंक अग्रवाल और विवरांत शर्मा ने अर्धशतक जड़ा। वहीं, मुंबई ने 18 ओवर में 201 रन बनाकर मैच 8 विकेट से जीत लिया। कैमरन ग्रीन ने शतक जड़ा, जबकि कप्तान रोहित शर्मा ने अर्धशतकीय पारी खेली।
5 टीमें टूर्नामेंट से बाहर
आईपीएल 2023 के प्लेऑफ की रेस से अब तक पांच टीमें बाहर हो गई हैं। पांचवीं टीम का फैसला 69वें लीग मैच के बाद हुआ, जब मुंबई इंडियंस ने आठवां मैच जीता। राजस्थान रॉयल्स टूर्नामेंट से बाहर होने वाली पांचवीं टीम है। इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स, सनराइजर्स हैदराबाद, पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं।