ऐप पर पढ़ें
मुंबई इंडियंस (एमआई) ने वीमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2023 ट्रॉफी जीतकर इतिहास रच डाला है। हरमनप्रीत कौर की कप्तान वाली मुंबई ने फाइनल मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) को 7 विकेट से शिकस्त दी। दिल्ली ने 132 रन का लक्ष्य दिया, जिसे मुंबई ने 19.3 ओवर में 3 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। एमआई ने टूर्नामेंट के पहले सीजन का खिताब जीतने के बाद कुछ अलग अंदाज में जश्न मनाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
एमआई ने सोमवार को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर सेलिब्रेशन का एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि डब्ल्यूपीएल ट्रॉफी बीच में रखी है और उसके इर्द-गिर्द खिलाड़ी, सपोर्ट स्टाफ के अलावा टीम की मालकिन नीता अंबानी डांस करते हुए नजर आ रही हैं। सबसे पहले प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट हेली मैथ्यूज और प्लेयर ऑफ द मैच नताली साइवर ब्रंट थिरकते हुए दिखती हैं। उसके बाद कप्तान हरमनप्रीत हाथ उठाकर झूमती हैं।
वीडियो के अंत में नीता अंबानी टीम से कहती हैं, ”आई लव यू ऑल। मैं आप सभी को बहुत मिस करूंगी। यह एक शानदार टूर्नामेंट रहा। लेकिन सबसे जरूरी बात यह है कि हम एक परिवार बन चुके हैं। मैं इस परिवार को मिस करूंगी। आप सभी को गुड बाय कहना बहुत मुश्किल है। हम यहां से अच्छी यादों के साथ लौट रहे हैं। यह एक बेहतरीन टीम है।”
एमआई का सेलिब्रेशन देखकर अनेक सोशल मीडिया यूजर्स ने प्लेयर्स की बॉन्डिंग की तारीफ की। एक यूजर ने कमेंट किया, ”एमआई के खिलाड़ियों की बॉन्गिंड वाकई बहुत शानदार है। एमआई इसी वजह से दुनिया का सबसे बड़ा परिवार है।” अन्य यूजर ने लिखा, ”मुझे एमआई की महिला टीम लाजवाब लगी। हम उसे मिस करेंगे।”