Mumbai indians skipper Rohit Sharma misses captains photoshoot with IPL trophy ahead of IPL 2023 fans raises questions

Hindustan Hindi News


ऐप पर पढ़ें

भारत के बहुप्रतीक्षित त्योहार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 की शुरुआत शुक्रवार को गत चैंपियन गुजरात टाइटन्स और महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबले के साथ होगी। इससे पहले आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी भी होगी, जिसमें कई बड़े कलाकर शिरकत करेंगे। टूर्नामेंट की पूर्व संध्या पर सभी कप्तान ट्रॉफी के साथ फोटोशूट के लिए एक साथ आए। लेकिन मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा इस दौरान नहीं नजर आए, जिससे सभी फैंस हैरान रह गए और उनके फोटोशूट के दौरान ना होने की वजह जानने के लिए उतावले दिखे। 

चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात जायंट्स के बीच आईपीएल 2023 का पहला मैच खेला जाएगा। उससे पहले 9 टीमों के कप्तान ने एक साथ आईपीएल ट्रॉफी के साथ फोटो खिंचवाई। हालांकि रोहित के वहां मौजूद नहीं होने से मुंबई इंडियंस और विरोधी फैंस के बीच काफी मजेदार बैंटर देखने को मिला। मुंबई इंडियंस के फैंस ने तो यहां तक कह दिया कि हमारा कप्तान टूर्नामेंट के आखिर में ट्रॉफी के साथ दिखेगा, जबकि एक फैन ने लिखा कि लगता है मुंबई इंडियंस ने अभी से ही हार मान ली। 

फोटोशूट के दौरान एमएस धोनी (चेन्नई सुपर किंग्स), हार्दिक पांड्या (गुजरात टाइटन्स), शिखर धवन (पंजाब किंग्स), नितीश राणा (कोलकाता नाइट राइडर्स), केएल राहुल (लखनऊ सुपर जायंट्स), भुवनेश्वर कुमार (सनराइजर्स हैदराबाद), फाफ डुप्लेसी (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर), और डेविड वॉर्नर (दिल्ली कैपिटल्स) एक साथ नजर आए। बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद के नियमित कप्तान एडन मार्करम नेशनल ड्यूटी के कारण शुरुआती मैच नहीं खेल सकेंगे, उनकी जगह भुवनेश्वर कुमार टीम की कमान संभालेंगे। 

32 साल की उम्र में IPL डेब्यू करेगा इंग्लैंड का ये स्टार बल्लेबाज, राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी उन्हें टीम में पाकर हैं खुश

रोहित फोटोशूट के दौरान मौजूद क्यों नहीं थे, इसको लेकर मुंबई इंडियंस ने बयान जारी नहीं किया है। रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली मुंबई इंडियंस की टीम आगामी सीजन में अपने अभियान की शुरुआत 2 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ करेगी। टीओआई के मुताबिक रोहित शर्मा की सेहत खराब थी, जिसके कारण वह फोटोशूट के दौरान मौजूद नहीं थे।

 

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!