मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा NIA की कस्टडी में है
NIA खंगालेगी 2008 के कॉल रिकॉर्ड्स
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार तहव्वुर राणा ने जेल में कुरान की मांग की थी। ऐसे में उसे कुरान की एक कॉपी दी गई है। कुरान के अलावा तहव्वुर राणा ने पेन और पेपर मांगा था। उसकी तीनों मांगे पूरी कर दी गई हैं। हालांकि सुरक्षाबल उस पर हमेशा नजर रखते हैं कि कहीं पेन से वो खुद को कोई नुकसान न पहुंचा ले। इन तीन चीजों के अलावा अभी तक उसने कुछ भी नहीं मांगा है।
न्यायालय ने दी 18 दिन की रिमांड
अदालत के आदेश पर तहव्वुर राणा को हर दूसरे दिन उसके वकील से मिलने की अनुमति है। उसे वो सारी सुविधाएं मिल रही हैं, जो हिरासत में मौजूद बाकी कैदियों को दी जाती हैं। बता दें कि अमेरिका से वापसी के बाद NIA ने शुक्रवार की सुबह तहव्वुर राणा को दिल्ली की अदालत में पेश किया था। इस दौरान न्यायालय ने उसे 18 दिन की रिमांड पर भेज दिया है।
NIA खंगालेगी 2008 के कॉल रिकॉर्ड्स
तहव्वुर राणा की कॉल रिकॉर्ड का सैंपल लेने के बाद NIA पुराने कॉल रिकॉर्ड्स में उसकी आवाज मैच करेगी, जिससे मुंबई हमले में उसकी भूमिका साफ हो जाएगी। NIA को शक है कि 26/11 आतंकी हमले के दौरान तहव्वुर राणा ने फोन पर आतंकियों को दिशानिर्देश दिए थे, जिसके जरिए इस हमले को सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया था।सैंपल देने से मना कर सकता है तहव्वुर
हालांकि इस टास्क में NIA के सामने एक बड़ी चुनौती हो सकती है। आवाज का नमूना लेने के लिए इसमें तहव्वुर राणा की मंजूरी होना जरूरी है। ऐसे में अगर तहव्वुर राणा इसके लिए मना कर देता है, तो NIA उसकी आवाज का सैंपल नहीं ले सकेगी। साथ ही तहव्वुर राणा का इनकार चार्जशीट में दर्ज किया जाएगा, जो ट्रायल के दौरान तहव्वुर के लिए मुसीबत खड़ी कर सकता है।
कैसे लिया जाएगा सैंपल?
अगर तहव्वुर राणा आवाज का नमूना देने के लिए मान जाता है, तो केंद्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (CFSL) के विशेषज्ञ नई दिल्ली स्थित NIA मुख्यालय में तहव्वुर राणा की आवाज का सैंपल लेंगे। यह काम किसी बंद कमरे में किया जाएगा, जिससे बाहर का शोर अंदर न जा सके और तहव्वुर की आवाज अच्छी तरह से रिकॉर्ड हो जाए।
तहव्वुर राणा का दुबई कनेक्शन
बता दें कि मुंबई हमले की प्लानिंग के दौरान तहव्वुर राणा ने पूरे शहर की रेकी की थी। हालांकि इससे पहले दुबई में तहव्वुर की मुलाकात किसी अंजान शख्स से हुई थी। NIA तहव्वुर राणा से पूछताछ के दौरान उस शख्स का पता लगाने की कोशिश कर रही है। मुंबई हमले की तैयारी के लिए तहव्वुर राणा ने एक ऑफिस भी लीज पर लिया था। इसी ऑफिस में बैठकर मास्टरमाइंड डेविड हेडली ने 26/11 हमले का पूरा खाका तैयार किया था। इस हमले में मुंबई में भीड़भाड़ वाली जगहों को निशाना बनाया गया, जिसमें 166 लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी।
NIA की रिमांड में है तहव्वुर
तहव्वुर राणा को अमेरिका से भारत लाने के बाद उसे अदालत में पेश किया गया। न्यायालय ने तहव्वुर को 18 दिन की रिमांड पर भेजा है। तहव्वुर को कड़ी सुरक्षा के बीच NIA के CGO कॉम्प्लेक्स में रखा गया है। रिमांड के दौरान NIA मुंबई हमले से जुड़े कई सवालों के जवाब खंगाल रही है। NIA यह भी जानने की कोशिश कर रही है कि इस हमले में पाकिस्तानी नागरिक इलियास कश्मीरी और अब्दुर रहमान की क्या भूमिका थी?
18 दिनों की रिमांड पर राणा
कोर्ट ने आदेश दिया है कि तहव्वुर राणा 18 दिनों तक एनआईए की हिरासत में रहेगा। कोर्ट के फैसले के बाद एजेंसी ने एक बयान जारी कर कहा कि इस दौरान आतंकी से विस्तार से पूछताछ की जाएगी। जिससे ये पता लगाया जा सके कि साल 2008 में हुए इस घातक हमलों के पीछे की पूरी साजिश कैसे रची गई। इस हमले में 166 लोगों की जान गई थी और 238 से अधिक लोग घायल हुए थे।
कौन कर सकेगा तहव्वुर राणा की सेल में प्रवेश
- यह भी पढ़े………………
- बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ अधिनियम को लेकर भड़की हिंसा
- सुप्रीम कोर्ट ने पहली बार विधेयकों पर निर्णय लेने के लिए राष्ट्रपति के लिए समय सीमा तय की है
- डिप्टी सीएम बृजेश पाठक बोले- कांग्रेस, सपा में सिर्फ परिवार के लोग बनते हैं नेता