ऐप पर पढ़ें
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में आए दिन रिकॉर्ड बनते और टूटते हैं। हालांकि, कई रिकॉर्ड ऐसे हैं जिनका जिक्र तो कम होता मगर वो सालों से बरकरार हैं। ऐसा ही एक रिकॉर्ड पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज मुनाफ पटेल के नाम दर्ज है। दरअसल, मुनाफ ने आईपीएल में 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 23 रन की पारी खेली थी। यह इस नंबर पर सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है। मुनाफ खुद भी हैरान हैं कि उनका यह आईपीएल रिकॉर्ड अब तक कायम है। बता दें कि मुनाफ आईपीएल में तीन फ्रेंचाइजी- राजस्थान रॉयल्स (आरआर), मुंबई इंडियंस (एमआई) और गुजरात लायंस (जीएल) का हिस्सा रहे। उन्होंने साल 2017 में आखिरी आईपीएल मैच खेला था। वह तब जीएल स्क्वॉड में थे।
मुनाफ ने रविवार को ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें आईपीएल में 1 से लेकर 11 तक की बैटिंग पोजीशन पर सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर का ग्राफिक था। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ”क्या बात है ऐसे भी कोई रिकॉर्ड मेरे नाम पर बाकी है? इन सारी पारियों को कौन जानता है।” 2011 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रहे मुनाफ ने आईपीएल में कुल 64 मैच खेले और 7.52 के इकॉनमी रेट से 74 विकेट चटकाए। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 21 रन देकर 5 विकेट रहा। वहीं, मुनाफ का बल्लेबाजी में सर्वोच्च स्कोर 23 रन है।
गौरतलब है कि गुजरात टाइटंस (जीटी) के राशिद खान द्वारा आठवें नंबर पर तूफानी बल्लेबाजी करने के बाद सभी बैटिंग पोजीशन पर सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर की चर्चा हो रही है। राशिद ने शुक्रवार (12 मई) को मुंबई के खिलाफ 32 गेंदों में नाबाद 79 रन बनाए थे, जो आईपीएल में आठवें नंबर पर सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है। हालांकि, राशिद की पारी जीटी के काम नहीं आई। मुंबई ने वानखेड़े स्टेडियम में 218/5 का स्कोर खड़ा करने के बाद 27 रन से शानदार जीत हासिल की। सूर्यकुमार यादव ने मैच में 49 गेंदों में नाबाद 103 रन जुटाए थे।