जानलेवा हमले में मुनव्वर राना के बेटे बाल-बाल बचे, चाचा पर लगाया फायरिंग कराने का आरोप.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
शायर मुनव्वर राना के बेटे पर सोमवार देरशाम शहर के त्रिपुला के पास बाइक सवार युवकों ने जानलेवा हमला कर दिया। लखनऊ लौटते समय हुई वारदात में युवकों ने कई राउंड गोलियां चलाईं। गनीमत रही कि सभी गोली कार में लगी। हमले में राना के बेटे बाल-बाल बच गए। वारदात की खबर मिलने ही शहर में सनसनी फैल गई। सीओ सदर और कोतवाल ने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचकर पड़ताल की। मुनव्वर राना के बेटे ने अपने चाचाओं पर प्रापर्टी के विवाद में जान से मरवाने के लिए फायरिंग करवाने का आरोप लगाया है। तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है।
शायर मुनव्वर राना के बेटे तबरेज राना सोमवार को प्रापर्टी बेचने के सिलसिले में रायबरेली आए थे। दिनभर यहां रहने के बाद वे देरशाम अपनी कार से लखनऊ वापस जा रहे थे। शहर कोतवाली क्षेत्र के त्रिपुला के पास स्थित पेट्रोल पंप पर पहले से घात लगाए बैठे बाइक सवार दो हमलावरों ने वाहन के पहुंचते ही उस पर फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग की आवाज सुनकर भगदड़ मच गई। कई राउंड फायर करने के बाद युवक बाइक से लखनऊ की ओर भाग गए। गनीमत रही कि गोली तबरेज राना को नहीं लगी। सभी गोलियां वाहन पर ही लगीं।
सूचना मिलते ही सीओ सिटी महिपाल पाठक और शहर कोतवाल अतुल सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने युवकों को पकड़ने का प्रयास भी किया। हालांकि वे इससे पहले ही फरार हो गए। तबरेज ने अपने चाचाओं पर फायरिंग करवाने का आरोप लगाया है। आरोप है कि प्रापर्टी का विवाद चाचाओं से चल रहा है। इसी विवाद में ही उन्होंने जान से मरवाने के लिए फायरिंग करवाई है।
चेहरे पर कपड़ा बांधे थे दोनों हमलावर
शायर मुनव्वर राना के बेटे तबरेज राना पर जानलेवा हमला करने वाले बाइक सवार दोनों युवकों के चेहरे कपड़े से ढके थे। इसी कारण कोई भी उन्हें पहचान नहीं पाया। फायरिंग करने के बाद हमलावर आराम से लखनऊ की ओर भाग निकले।
एसपी श्लोक कुमार ने बताया कि शायर मुनव्वर राना के बेटे तबरेज राना प्रापर्टी बेचने के सिलसिले में लखनऊ से रायबरेली आए थे। देरशाम वापस लौटते समय बाइक सवार युवकों ने फायरिंग की है। हालांकि गोली कार में लगी है। अपने चाचाओं पर प्रापर्टी के विवाद में जानलेवा हमला करवाने का आरोप लगाया है। मामले की जांच शुरू करवा दी गई है। मुनव्वर राना के बेटे की तहरीर पर उसके चार चाचा और एक भतीजे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
- यह भी पढ़े…..
- महिला को मारने की कोशिश की, बचने के लिए दूसरी मंजिल से कूदा, अस्पताल में भर्ती.
- जिले में 2 जुलाई को चलेगा मेगा टीकाकरण अभियान
- अब सप्ताह में 3 दिन मरीजों को मिलेगी ई-संजीवनी ओपीडी सेवा
- अब गर्भवती महिलाएं भी ले सकती हैं कोविड का टीका , टीका पूरी तरह से सुरक्षित
- एक ही परिवार के पांच सदस्यों के शव गहरे गड्ढे में मिले.