मुंगेर पुलिस ने लूट मामले का किया खुलासा, तीन अपराधी गिरफ्तार

मुंगेर पुलिस ने लूट मामले का किया खुलासा, तीन अपराधी गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

मुंगेर में 20 अक्टूबर को कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया मुख्य शाखा के पीछे अवस्थित राजवाटिका ठाकुरवाड़ी के प्रांगण एक व्यक्ति से बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने हथियार दिखाकर एक लाख 8 हजार रुपये के साथ एक बायोमेट्रिक मशीन तथा एक टैब की लूट का घटना को अंजाम दिया था. घटना के बाद सभी आपराधी फरार हो गए. वही पीड़ित संजीव कुमार भागलपुर जिला के नाथनगर थाना क्षेत्र के पीपरपांती का रहनेवाला था.

पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई कर तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.थानाध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार पांडेय ने बताया कि आवेदन पर लूट का मामला दर्ज कार्रवाई शुरू कर दी है. इस घटना का खुलासा करते हुए सदर एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि हथियार के बल पर हुई लूट की घटना के बाद वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर कोतवाली कासिमबजार थानध्यक्ष सहित जिला आसूचना इकाई की टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज, वैज्ञानिक और तकनीकी अनुसन्धान के बाद पुलिस ने तीन अपराधी विशाल सिंह, मो महताब और शिवम कुमार को गिरफ्तार किया गया.

गिरफ्तार अपराधी के पास से पुलिस ने दो बाइक तीन मोबाईल एक हेलमेट सहित अन्य समान की बरामदगी की गई.सदर एसडीपीओ ने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अपराधियों ने घटना को स्वीकारते हुए बताया कि लुटे हुए पैसे से 32 हजार में एक बाइक खरीदी और सभी पैसे बांट लिए. उन्होंने कहा कि सभी अपराधियों का चेहरा सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ था और सभी की गरफ्तारी घर से हुई. एसडीपीओ ने कहा कि गिरफ्तार सभी अपराधी पर लूट चोरी सहित कई मामले क थाने में दर्ज है जिसकी जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि इस घटना में मुख्य आरोपी फरार है.

यह भी पढ़े

फिल्मफेयर द्वारा सम्मानित साहित्यकार मनोज भावुक को प्रतिष्ठित ‘ अंजन’ सम्मान

बिहार में सीवान जिला क्रिकेट लीग का हुआ आगाज

सिसवन की खबरें : मारपीट में घायल युवक का ईलज के दौरान मौत

भारत गाथा: गुरुजी श्री रवीन्द्र शर्मा जी की दृष्टि में भिक्षावृत्ति

ना रहले भोजपुरी प्रेमी साहित्यकार आ भोजपुरी भाषा साहित्य के विशाल संग्रहकर्ता विश्वनाथ शर्मा जी।

टेंपू पलटने से चालक की मौत मौत

Leave a Reply

error: Content is protected !!