शैम्पू सिंह हत्याकांड का मुंगेर एसपी ने किया खुलासा
आरोपी पति-पत्नी गिरफ्तार शामपुर में 31 जुलाई की रात हुई थी पीट-पीटकर हत्या मुंगेर
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
31 जुलाई की देर रात शामपुर थाना क्षेत्र बहिरा गांव के समीप गर्भ स्थान के पास अपने वासा में सोए हुए व्यक्ति अभिनंदन सिंह उर्फ शेम्पु को कुछ लोगो ने लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने इस मामले में मुख्य अभियुक्त सनोज मंडल और उसकी पत्नी सरोजनी देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।पुलिस ने घटना स्थल से घटना में प्रयुक्त लाठी, गोली, खून से सना कपड़ा और मिट्टी के अलावा मोबाइल सहित अन्य समान की बरामदगी की गई। इसकी जानकारी शुक्रवार को प्रेस वार्ता के दौरान एसपी सैयद इमरान मसूद ने दी।
एसपी ने बताया कि घटना को लेकर मृतक के भाई सतीश कुमार सिंह ने एक अगस्त को सात लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए शामपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई।इस हत्या के बाद एसपी सैयद इमरान मसूद के द्वारा एक टीम का गठन किया गया। जिसमें खड़गपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चंदन कुमार एवं शामपुर थानाध्यक्ष नीतीश कुमार सामिल थे।
जिसमें पुलिस ने वैज्ञानिक अनुसंधान एवं तकनीकी अनुसंधान कर मुख्य अभियुक्त सनोज मंडल और उसकी पत्नी सरोजनी देवी को,एसपी बताया कि मृतक अभियुक्त सरोजनी देवी से मोबाइल पर बात करता था और उसके साथ अवैध संबंध था। उन्होंने कहा कि इस मामले में फरार अन्य लोगों को पुलिस जल्द ही गिरफ्तार करेगी। एसपी ने बताया कि अभियुक्तों ने सोची समझी साजिश के तहत अपने वासा पर सोए शैम्पू की हत्या की।
जिसमें सबसे पहले सभी आरोपी के द्वारा बासा पर पहले सरोजनी देवी को भेजा गया। जिसके बाद जब बासा पर दरवाजा अंदर से बंद पाया गया, तभी सभी अरोपी खिड़की को तोड़कर अंदर प्रवेश किया और अभिनंदन सिंह उर्फ शैम्पु के साथ मारपीट कर हत्या कर फरार हो गया।एसपी ने कहा कि मृतक का आपराधिक इतिहास है और इस पर 5 मामले शामपुर एवं बरियारपुर थाना में मामला दर्ज हैं। उन्होंने कहा कि मृतक कुछ महीने पूर्व जेल से छूट कर आया था।
यह भी पढ़े
औरंगाबाद में दो नक्सली गिरफ्तार:दो देशी कट्टा सहित 12 कारतुस बरामद, तीन लाख रुपए का था इनामी
अटैची खोली तो निकला चार करोड़ कैश, इतनी बड़ी रकम एक साथ देख हैरान रह गई कटिहार पुलिस
समाजसेवी मुन्ना वर्मा की पुण्यतिथि पर वृक्षारोपण सहित होंगे कई कार्यक्रम
मशरक की खबरें : स्कूलों में शिक्षा सप्ताह का समापन
अमनौर में अतिक्रमणकािरयों पर चला प्रशासन का बुलडोजर