मढ़ौरा कमीशनिंग सह डिस्पैच केंद्र का नगर आयुक्त ने किया स्थलीय निरीक्षण, दिए आवश्यक निदेश 

मढ़ौरा कमीशनिंग सह डिस्पैच केंद्र का नगर आयुक्त ने किया स्थलीय निरीक्षण, दिए आवश्यक निदेश

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, चंद्रशेखर, छपरा (बिहार):

आसन्न लोक सभा आम निर्वाचन के निमित्त चिन्हित डिस्पैच सेंटर्स में से एक मढ़ौरा आईटीआई सेंटर का छपरा नगर निगम के नगर आयुक्त सह ईवीएम, कार्मिक, एवं प्रेक्षक कोषांग के वरीय प्रभारी पदाधिकारी सुमित कुमार ने गुरुवार को सघन स्थलीय निरीक्षण किया. श्री कुमार ने 117 मढ़ौरा एवं 120 अमनौर विधानसभा क्षेत्र के लिए चयनित उक्त केंद्र पर अन कमीशंड ईवीएम के भंडारण, कमीशंड ईवीएम के लिए बज्र गृह निर्माण, पोलिंग पार्टी मिलान, ईवीएम डिस्पैच, पुलिस बल के ठराव आदि के लिए स्थल का मुआयना किया तथा संबंधितों को कई आवश्यक निर्देश दिए.

श्री कुमार ने आईटीआई के पुराने भवन के फाउंड्री मैन कार्यशाला में अमनौर ए.स. के अनकमीशंड ईवीएम रखने तथा नए भवन के ऊपरी तल के डीएमएम रूम सहित तीन कमरों में बज्र गृह निर्माण एवं एक कमरे में रिजर्व ईवीएम रखने हेतु कमरों को अविलंब खाली करने के निर्देश दिए साथ ही भवन निर्माण के कार्यपालक अभियंता को शीघ्र कार्य प्रारंभ करने की बात कही. कमीशनिंग कार्य को ऊपरी तल के ही बरामदे में करने को निदेशित किया.

उन्होंने आईटीआई न्यू बिल्डिंग में मढ़ौरा ए.स. के अनकमिशंड ईवीएम को भंडारित करने हेतु ऊपरी तल के हॉल का उपयोग करने तथा बज्र गृह हेतु भूतल के चार कमरों तथा बरामदा का उपयोग करने तथा नीचे मुख्य बरामदा में कमीशनिंग कार्य को करने हेतु निदेशित किया तथा शीघ्र सभी स्थलों को खाली करने के निर्देश संस्थान के कर्मियों को दी. नगर आयुक्त ने भवन के अंदर बिजली के सभी अनावश्यक कनेक्शन को हटाने की भी बातें कहीं तथा विद्युत विभाग को इसकी पड़ताल कर निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु निदेशित किया.

उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल ने शीघ्र ही बज्र गृह का निर्माण पूरा करने की अवश्यकता पर बल दिया.
इस अवसर पर वरीय कोषागार पदाधिकारी कुमार विजय प्रताप, जिला सहकारिता पदाधिकारी हरी शंकर कुमार, एटीओ संजय कुमार सुमन, मढ़ौरा एसडीओ डॉ प्रेरणा सिंह, पीजीआरओ गुलाम हसन, डी एसपी नरेश पासवान, कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण मिथिलेश कुमार, जेई जुल्फिकार हसन, विद्युत विभाग के पवन कुमार सहित कोषांग के कर्मी उपस्थित रहे.

यह भी पढ़े

बच्चों के बीच वितरित हुई लेखन व पाठ्य सामग्री

शिवालयों में हर,हर महादेव के नारे गूंज उठे

भारतीय खाद्य निगम किसानो से खरीद करेगा गेहूँ,  करना होगा ऑनलाइन पंजीकरण 

ग्लोबल कायस्थ कांफ़्रेस ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस बाल बसेरा सेवा संस्थान में मनाया

दुनिया भर की महिलाओं के अधिकारों और उपलब्धियों के सम्मान के रूप में मनाया जाता है अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस : गीतावली सिन्हा

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर श्रीमती कविता श्रीवास्तव हुई सम्मानित

पानापुर की खबरें :  प्रखंड कार्यालय परिसर से बाइक की चोरी

Leave a Reply

error: Content is protected !!