*वाराणसी में इमाम चौक को अतिक्रमण बता रहा है नगर निगम, जिला मुख्यालय पहुंचे मुस्लिम समाज के लोग*

*वाराणसी में इमाम चौक को अतिक्रमण बता रहा है नगर निगम, जिला मुख्यालय पहुंचे मुस्लिम समाज के लोग*

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

*श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी*

*वाराणसी* / भोजूबीर मछली सट्टी के पास स्थित सैंकड़ों वर्ष पुराने इमाम चौक को नगर निगम द्वारा अतिक्रमण बताने का आरोप लगाते हुए काफी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग शुक्रवार को जिला मुख्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने जिलाधिकारी से इस सम्बन्ध में गुहार लगायी और इस प्रकरण की जांच की बात कही। इस सम्बन्ध में जिला मुख्यालय पहुंची इमाम चौक की देख-रेख करने वाली महिला नूरजहां ने बताया कि 100 साल से अधिक का पुराना हमारा इमाम चौक भोजूबीर मछली सट्टी पर है। वहां हर वर्ष ताज़िया रखा जाता है। साल 2020 में और इस वर्ष कोविड प्रोटोकॉल के अनुपालन में हमने ताज़िया नहीं रखा। नूरजहां ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस वर्ष हम उसका जीर्णोद्वार करवा रहे थे तो कुछ नगर निगम के अधिकारियों ने हमें रोक दिया। नूरजहां ने आरोप लगते हुए बताया कि नगर निगम के अधिकारी हमारे पास आये और कहा कि आप ने अतिक्रमण किया है इसे तोड़ा जाएगा। हमारी आस्था से जुडी चीज़ है और कोई नया नहीं है ये इमाम चौक। हमारा इमाम चौक थाने के रजिस्टर में भी दर्ज है और हर वर्ष यहां पुलिस की ड्यूटी भी लगायी जाती है। इसपर हमने आज अधिकारियों से मुलाकात की है जिसपर वो हमारी बातों से सहमत हैं और इस सम्बन्ध में नगर निगम और स्थानीय पुलिस से वार्ता करने की और पत्र भेजने की बात कही है। इमाम चौक मुस्लिम धर्म में बहुत ही पवित्र माना जाता है। मुहर्रम की 9 तारीख को इसी पर इमाम हुसैन की याद में पवित्र ताज़िया रखा जाता है और 10 मुहर्रम को यह ताज़िया इमाम चौक से उठाकर कर्बला ले जाया जाता है और दफन किया जाता है।

फोटो

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!