मुनमुन इलेवन लरौली की टीम ने किया जय बहेरा बाबा कप पर कब्जा
श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखंड मुख्यालय स्थित पूर्वोत्तर रेलवे के ग्रीन ग्राउंड स्टेडियम के प्रांगण में जय बहरा बाबा टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया जिसमें गोपालगंज जिले के लरौली एवं काशी टेंगराही के बीच खेला गया। इसमें लरौली की टीम ने कप पर कब्जा कर लिया l
मैच के दौरान टॉस जीतकर काशी टेंगराही की टीम ने क्षेत्र रक्षण करने का फैसला लिया l और लरौली की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कुल 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 256 रन बनाई l वहीं, जवाब में काशी तेंगरही की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 228 रन बना पाई l की टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी की।
वहीं, लरौली की खिलाड़ी सरफराज को शतक लगाकर मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कृत किया गया तथा काशी तेंगराही के खिलाड़ी विनय कुमार को मैन ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया l कप का वितरण राजद विधायक प्रेमशंकर यादव ने किया l मौके पर जितेंद्र यादव , बीडीसी सदस्य विनोद मांझी , मन्तोष सिंह, उप प्रमुख रंभा देवी, मार्कण्डेय, जगतलाल, रंजन श्रीवास्तव सहित अन्य खेल प्रेमी उपस्थित थे l
5 लीटर देसी शराब और 10 किलो महुआ के साथ एक महिला गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के कल्याणपुर मधुबनी गांव में छापेमारी कर 5 लीटर देसी शराब और 10 किलो महुआ के साथ एक महिला को गिरफ्तार कर लिया l गिरफ्तार महिला इंदू देवी के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया है l
यह भी पढ़े
सदस्यता अभियान चलाने को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ की हुई बैठक
हसनपुरा में नगर पंचायत के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने की बैठक
हसनपुरा में धूमधाम से मनाया गया अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन
भगवानपुर हाट की खबरें : जहरीली शराब से मौत मामले में मुख्यमंत्री को देना होगा जबान.. सिग्रीवाल
श्रद्धापूर्वक मनायी गयी मालवीय जी और अटल जी की जयंती
दरौली के पिपरहिया में भाकपा माले की बैठक सम्पन्न
इंडोनेशिया में सूफी मिशन से मुस्लिम आबादी 87% हुई,