हत्या का आरोपी मुजफ्फरपुर स्टेशन से गिरफ्तार, मुंबई भागने की फिराक में था
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क (बिहार)
राजकीय रेल पुलिस ने असलम हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली है। पुलिस ने हत्यारोपी को हत्या में प्रयुक्त दबिया के साथ गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार आरोपी की पहचान साहेबगंज रोड स्थित बड़ा बाजार निवासी मो वाहिद उर्फ पतरकू पिता मो असलम के रूप में हुई है।
उक्त जानकारी रेल डीएसपी उमेश कुमार ने राजकीय रेल ओपी थाना परिसर में एक प्रेस वार्ता कर दी। उन्होंने बताया कि घटना के उपरांत एसआईटी का गठन किया गया।बताया कि राजेपुर थाना क्षेत्र के ताजपुर सरैया गांव निवासी असलम अंसारी की चचेरी बहन की शादी उक्त आरोपी के साथ हुई थी। जिससे मृतक का अवैध संबंध था।
इसी बात को लेकर आरोपी ने बीते रविवार की देर रात में मृतक को उक्त झोपड़ी में ले जाकर शराब पिलाया व दबिया से गर्दन रेतकर हत्या कर दिया। कहा कि मो वाहिद हत्या करने के बाद मुंबई भगाने के फिराक में था। जिसे मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया। एसआईटी टीम में बेतिया रेल डीएसपी के अलावा तकनीकी शाखा डीएसपी निधि कुमारी, रेल थानाध्यक्ष संतोष कुमार, डीआईयू शाखा प्रभारी दिनेश कुमार साहू आदि शामिल थे।
मोतिहारी
शिक्षा विभाग के ACS एस. सिद्धार्थ का बड़ा एक्शन…बेंच-डेस्क खरीद में मानक के अनुसार खरीदारी नही करने वाले शिक्षा विभाग के DEO पर गिरी गाज
सरकारी स्कूलों में बेंच-डेस्क सप्लाई में हुई भारी गड़बड़ी के बाद शिक्षा विभाग ने पूर्वी चंपारण के जिला शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार के खिलाफ विभागीय कार्यवाही चलाने का निर्णय लिया है….. ढाका में सप्लायर रहमानिया ट्रेडर्स सहित अन्य प्रखण्डों में भी हुई है गड़बड़ी….डीएम के जाँच रिपोर्ट के आधार पर हुआ है निर्णय।
यह भी पढ़े
टोल टैक्स पर नई प्लानिंग कर रही सरकार, प्राइवेट गाड़ियों के लिए जारी होंगे पास
तोड़ दी बाइक,पहनाई जूतों की माला…आखिर क्यों लखीसराय में ग्रामीणों ने शिक्षक की कर दी पिटाई?
रूसी सेना की ओर से युद्ध में 12 भारतीयों की जान गई है
आरा में पंखे के कुंडी से लटका किशोर का शव बरामद, घटना की जांच में जुटी पुलिस