48 घंटे में हत्या कांड का उद्भेदन, घटना में प्रयुक्त चाकू के साथ मुख्य 03 अभियुक्त गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के विजयीपुर थाना अंतर्गत भुजौली कला पुलिया के किनारे पानी में एक अज्ञात शव मिला। शव की पहचान देवा कुमार पिता कमल राय सा० भुजौली कला थाना विजयीपुर के रूप में की गई। जिस संबंध में मृतक के भाई विश्वनाथ कुमार के लिखित आवेदन के आधार पर विजयीपुर थाना काण्ड सं0 146/24 दिनांक 10.06.24 धारा 103/61/238/3(5) BNS 08 अभियुक्तों (संदेह के आधार पर) के विरूद्ध दर्ज किया गया।
अनु०पु०पदा० हथुआ के नेतृत्व में एक टीम गठित कर तकनीकी एवं मानवीय सूचना के आधार पर कांड के प्राथमिकी अभियुक्त 01. गंगदयाल राम को गिरफ्तार किया गया तथा इसके निशानदेही पर घटना के शामिल अन्य दो अभियुक्त स्वामीनाथ राम एवं सन्नी कुमार को गिरफ्तार तथा घटना में प्रयुक्त चाकू एवं भकु बरामद किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा आपसी रंजीश को लेकर देवा कुमार की हत्या कर शव को भूसा ढोने वाला भकु में रखकर भुजौली कला पुलिया के किनारे पानी में फेकने तथा भकु को छुपा देने की बात स्वीकार की गई। घटना में शामिल अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी जारी है। गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पताः-
1. स्वामीनाथ राम उम्र 22 वर्ष पे० अमला राम
2. गंगदयाल राम उम्र 26 वर्ष पे० रामभुज राम दोनों सा० भुजौली कला, थाना विजयीपुर
3. सन्नी कुमार पे० स्व० गिरजा राम सा० आमघाट थाना बरियारपुर, जिला देवरिया (उ०प्र०)5
बरामद सामानः-
1. चाकू-01 (घटना में प्रयुक्त)
2. घटना के समय पहना हुआ प्राथमिकी अभियुक्तों का कपड़ा
3. घटना में प्रयुक्त भूसा ढोने वाला बोरा नुमा भकु
छापामारी दल के सदस्यः-
01. पु०अ०नि० मनीष कुमार, थानाध्यक्ष विजयीपुर थाना
02. परि०पु०अ०नि० बबन कुमार मंडल, अपर थानाध्यक्ष विजयीपुर थाना
03. परि०पु०अ०नि० निक्की कुमारी, विजयीपुर थाना
04. सि०/592 फिरोज अंसारी, विजयीपुर थाना
05. सिं0/378 विनय कुमार राम, विजयीपुर थाना
06. चौ0 3/11 सत्येन्द्र कुमार, विजयीपुर थाना
07. चौ० 1/14 पवन कुमार सिंह, विजयीपुर थाना
यह भी पढ़े
रघुनाथपुर के अमहरा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से बच्ची की गई जान
बक्सर में एसपी आवास से चंद कदम की दूरी पर अपराधियों ने युवक के सिर में मारी गोली
गया के ANMMCH में भर्ती बाल कैदी को जबरन ले गए परिजन, सामने से देखते रह गए सुरक्षाकर्मी
जंगल के बीच थी फैक्ट्री, फाड़ते थे दूध और तैयार करते थे ‘जहर’, चुपके से पहुंची टीम तो…
बिहार प्रशासनिक सेवा के 22 अफसरों का तबादला, दो जिलों के DTO का भी ट्रांसफर
मुंगेर में वृद्ध दंपत्ति से लुटपाट का तार जुड़ा है स्मैक के स्मगलिंग से, 4 गिरफ्तार
रघुनाथपुर की रूपा कुमारी ने पुलिस सब इंस्पेक्टर बनकर प्रखंड का बढ़ाया गौरव
पटना में नट गिरोह के तीन अपराधी गिरफ्तार, एसयूवी से लूट-डकैती जैसी वारदातों को देते थे अंजाम