शादी समारोह से लापता युवक की हत्या, शव को लगाया दाहा नदी में ठिकाने

शादी समारोह से लापता युवक की हत्या, शव को लगाया दाहा नदी में ठिकाने

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

* नाराज ग्रामीणों ने बदरजीमी पुल पर किया सड़क जाम

श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):

सीवान जिला के गोपालगंज के मीरगंज थाना क्षेत्र के राजघाट अपनी मौसेरी बहन की शादी में गये युवक की हत्या कर शव को बड़हरिया थाना क्षेत्र पकड़ी स्थित दाहा नदी छठ घाट के समीप फेंक देने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। शादी समारोह में गये युवक काअर्धनग्न उपलता हुआ शव मिलने पर परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे।वहीं शव को  देखने के ग्रामीणों की भीड़ छठ घाट पर उमड़ पड़ी।

मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के गौसीहाता गांव के रेयाजुद्दीन अंसारी के पुत्र आजाद हुसैन 21 वर्ष बताया जाता है। जिसके नाक से खून निकल रहा था।इससे साबित होता है कि युवक की हत्या रविवार की भोर में की गयी है और हत्यारों ने आजाद को लाकर नदी में फेंक दिया गया। आजाद ब्लू जीन्स शर्ट पहना हुआ था। परिजन आजाद की हत्या कर शव को नदी में

फेंकने का आरोप लगा रहे थे। जो 17 फरवरी को गोपालगंज जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के जिगना के राजघाट अपने मौसी के घर आई बारात में शामिल होने गया था। जो 18 फरवरी की सुबह से लापता था। इधर मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि 18 फरवरी को बड़हरिया थाना को आवेदन देने के लिए जाने पर थाना अध्यक्ष ने आवेदन लेने से इंकार कर दिया।


परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बड़हरिया-मीरगंज मुख्यमार्ग को बदरजीमी दाहा पुल के समीप बाइक खड़ा कर आगजनी करते हुए सड़क को जाम कर दिया। जिससे आवागमन बाधित हो गया। बीडीसी सदस्य इशराइल अंसारी, सामाजिक कार्यकर्ता सफिरूल हक, पिता रियाजुद्दीन अंसारी सहित अन्य लोगो ने बताया को बड़हरिया पुलिस अगर आवेदन लेकर कार्रवाई की गयी होती तो शायद आजाद की जान नहीं जाती।

इधर ग्रामीण शव को पुलिस को कब्जे में लेने से रोक दिया। सूचना पाकर थाना अध्यक्ष पंकज कुमार, एएसआई राजकुमार कश्यप, शैलेश सिंह, शशिभूषण सिंह, आफताब आलम, पीएसआई पंकज कुमार पांडेय सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी

घटना स्थल पर पहूंचकर आक्रोशित लोगो को समझा बुझाकर पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया। थाना अध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि मृतक के मोबाइल के नंबर के आधार पर इस मामले से पर्दा उठ जाएगा। घटना की बहुत बारीकी से जांच की जा रही है। मृतक दो और तीन बहन है।

यह भी पढ़े

बिहार संभलता नहीं, देश संभालने चले है, गुजराल-देवगौड़ा बनना चाहते हैं नीतीश-रविशंकर

भारत ने दिल्ली टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकट से रौंदा.

आखिरी दो टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान

सारण जिला पत्रकार संघ और रोटरी क्लब सारण बीच हुई  क्रिकेट मैच

Leave a Reply

error: Content is protected !!