सारण में सब्जी विक्रेता की हत्या : अपराधियों ने पहले धारधार हथियार से गला रेता, फिर सिर में मारी गोली, दो माह पहले जेल से आया था बाहर

सारण में सब्जी विक्रेता की हत्या : अपराधियों ने पहले धारधार हथियार से गला रेता, फिर सिर में मारी गोली, दो माह पहले जेल से आया था बाहर

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क (बिहार):

बिहार में अपराध एक बार फिर से बेलगाम होता नजर आ रहा है। जहां खगड़िया, समस्तीपुर और जमुई में दोहरे हत्याकांड की घटना सामने आई है। वहीं सारण जिले में बीती रात एक सब्जी विक्रेता की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। यहां अपराधियों ने सब्जी विक्रेता का पहले गला रेता, फिर कई वार किए और अंत में उसके सिर में गोली मार दी।

मृतक की पहचान डेरनी थाना क्षेत्र के पोझि गांव निवासी पुकार राय के 30 वर्षीय पुत्र सिकंदर कुमार राय के रूप में की गई है।हत्या की यह घटना जिले परसा थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। जहां नगर पंचायत कार्यालय के समीप बुधवार की रात्रि में अपराधियों ने एक सब्जी विक्रेता की धारदार हथियार से गला रेत कर व कई प्रहार करने के बाद सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना की जानकारी स्थानीय लोगों एवं पुलिस को तब लगी जब रात में कुछ राहगीर वहां से जा रहे थे और कुछ लोग शौच के लिए नगर पंचायत के पीछे गए थे। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। पुलिस ने बताया कि वह सब्जी बेचने का काम करता था।

दो माह पहले ही जेल से आया था बाहर
पुलिस ने बताया कि सिकंदर शराब के धंधे में भी लिप्त रहा है और वह दो माह पहले ही शराब मामले में जेल से छूटकर बाहर आया था। परिवार के सूत्रों का कहना है कि जेल से बाहर आने के बाद सिकंदर कुमार राय ने जानकारी दी थी कि रावण मांझी के साथ उसका जेल में विवाद हुआ था और उसने जेल में ही बाहर निकलने पर गोली मार देने की धमकी दी थी। परिवार वालों का कहना है कि चार दिन पहले ही रावण मांझी जेल से बाहर आया है। गांव के लोगों का कहना है कि बुधवार की शाम में दोनों लोग एक साथ घूमते हुए देखे गए थे।

वहीं शक के आधार पर इस मामले में परसा थाना क्षेत्र के खजौली गांव निवासी रावण मांझी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार रावण मांझी के हाथ पर भी कटे हुए जख्म का निशान है। पुलिस का अनुमान है कि दोनों में विवाद हुआ है, जिसके बाद यह घटना घटित हुई है। इस घटना को लेकर पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है। परसा थाना अध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह का कहना है कि नगर पंचायत कार्यालय व परसा बाजार स्थित नवनिर्मित शिव मंदिर में लगे सीसीटीवी फुटेज से अपराधियों की पहचान की जा रही है। रावण मांझी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है।

 

सहरसा में जख्मी पंच की इलाज के दौरान मौत:तीन दिन पहले अपराधियों ने मारी थी गोली, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क (बिहार):

सहरसा में तीन दिन पहले एक गांव के पंच के सीने में अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी। जिससे वह जख्मी हो गए थे। आज इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। जिससे आक्रोशित लोगों ने सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत थानां चौक पर सड़क जाम कर उग्र प्रदर्शन किया। अक्रोषित लोगों ने मांग की है कि मृतक के परिवार वालों को सरकार उचित मुआवजा दें, और गोली मारने वाले अपराधी को गिरफ्तार किया जाए।

यह भी पढ़े

पटना स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला धराया, प्रेम प्रसंग से जुड़ा है मामला, रेल पुलिस ने किया खुलासा

भागलपुर: पूजा बाद टिंकू मियां को रिमांड पर ले सकती है पुलिस

Raghunathpur: सड़क दुर्घटना में युवक की मौत

लिट्रा पब्लिक स्कूल में आयोजित डांडिया नाइट में देर रात तक झूमते रहे लोग

भगवानपुर हाट की खबरें :   आंदोलन के 15 वें दिन सेविकाओं और सहायिकाओं ने सीडीपीओ कार्यालय पर किया  प्रदर्शन 

अभिनेत्री रीना रानी के माता गीत हुआ रिलीज, लोगों को आ रहा पसंद

गया पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, आपराधिक घटना को अंजाम देने वाले 9 अपराधियों को हथियार के साथ किया गिरफ्तार

Leave a Reply

error: Content is protected !!