पटना में युवक का मर्डर; घर में घुसे अपराधी, गले में कील ठोक कर उतार मौत के घाट
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार की राजधानी पटना में एक युवक की हत्या कर दी गई। अपराधियों ने घर में घुसकर पहले उसका गला दबाया फिर गले में कील ठोक कर मार डाला। घटना की सूचना मिलने के बाद पूरे मोहल्ले में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना दानापुर थाने को दिया।
सूचना मिलने के बाद दानापुर थाने मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अपने कब्जे में लेकर दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है।घटना दानापुर थाना अंतर्गत गजाधर चक मोहल्ले की है। दानापुर थाना प्रभारी सम्राट दीपक ने बताया कि मृतक मंगल राय नशे का आदी था। उन्होंने यह भी बताया कि जमीन विवाद को लेकर अपने भाई से भी कुछ दिन पहले उसका विवाद हुआ था। पुलिस सभी मामले को जोड़कर छानबीन कर रही है। घटना के बाद मौके पर पुलिस ने डॉग स्क्वायड और एसएफएल टीम की मदद से हत्यारों की तलाश करने में जुट गई है।
रात में ऑटो चलाकर अपने घर वापस लौटा था
बताया जा रहा है कि गजाधर चक निवासी मंगल राय ऑटो चलाकर अपने घर वापस लौटा था। रविवार को जब वह अपने घर से बाहर नहीं निकला तो पास के ही लोगों द्वारा घर को खुलवाने का कोशिश किया गया, लेकिन घर से कोई आवाज नहीं आई। आसपास के लोगों ने बताया कि उसके घर का टीवी चालू था। जब मंगल राय के काफी प्रयास के बावजूद भी वह नहीं उठा तो पास रह रही उसकी एक भाभी को लोगों ने इस बात की सूचना दी।
भाई से जमीन को लेकर कई वर्षों से चल रहा था विवाद बताया जा रहा है कि भाभी जब पीछे के रास्ते उसके घर में प्रवेश किया तो देखा कि मंगल राय बेड पर पड़ा है और उसकी गले में कांटी ठोक कर दी गई है। आसपास के लोगों ने बताया कि मंगल राय का विवाद उसके भाई से जमीन को लेकर कई वर्षों से चल रहा था, जिसके कारण वह अपने भाई से अलग एक कमरे में रहता था। आसपास के लोगों ने यह भी बताया कि मंगल राय नशे का आदी था। घटना की पुष्टि करते हुए दानापुर थाना प्रभारी सम्राट दीपक ने बताया कि हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। उन्होंने बताया कि हत्या किसके द्वारा की गई यह जांच का विषय है। पुलिस हर पहलू पर गंभीरता से छानबीन कर रही है।
यह भी पढे
कार्तिक पूर्णिमा एवं देव दिवाली के दिन विभिन्न घाटों पर गंगा स्नान को उमड़ा श्रद्धालुओ का सैलाब
मशरक की खबरें : श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने मजदूरों से की पूछताछ, ठेकेदार पर होगा शो काज
हाजीपुर में लगा विश्व का सबसे बड़ा भूत मेला, तांत्रिकों ने किया भूत भगाना का खेल
नशामुक्ति को लेकर निकाली गयी प्रभातफेरी
बीडब्ल्यूजेयू ने की बिहार में सेवानिवृत्त पत्रकारों के लिए पेंशन में बढ़ोतरी की मांग