क़ातिल दुल्हन…चचेरे भाई के इश्क की गिरफ्त मे फंसी दुल्हन ने शादी के 4 दिन बाद ही मिटा दिया सुहाग
पुलिस ने दुल्हन व प्रेमी सहित 4 को किया अरेस्ट
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
गुजरात के गांधीनगर मे शादी के चार दिन बाद दुल्हन पायल ने अपने प्रेमी व चचेरे भाई कल्पेश संग मिलकर पति भाविक की हत्या कर दी।
अब पायल व कल्पेश पकडे गए। पायल ने पुलिस को बताया वह कल्पेश से मुहब्बत करती है।
घर वालो ने भाविक से शादी करा दी। उसे रास्ते से हटाने के लिए हत्या करनी पड़ी।
हत्या के बाद लाश को नर्मदा नहर मे फेंक दिया था।
यह भी पढ़ें
बिहार में 2.75 करोड़ की विदेशी सिगरेट बरामद
सिनेमा पुष्पा 2 पर हुई नोटों की छप्पड़फाड़ बारिश,कैसे?
विराट कोहली ने अपने 100वें टेस्ट में रचा बड़ा कीर्तिमान
कैसे धर्म के आधार पर बंट गया पंजाब?
इंदिरा गांधी ने भूगोल को वैश्विक स्तर पर मान्यता दिलाई,कैसे?