राजेन्‍द्र बाबू के आवास में बना संग्रहालय, शहीद दिवस पर आमलोगों के लिए खोला गया

राजेन्‍द्र बाबू के आवास में बना संग्रहालय, शहीद दिवस पर आमलोगों के लिए खोला गया

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

शहीद दिवस पर याद किये गए देशरत्न व उमाकांत सिंह
देशरत्न को नमन किया देश के नामचीन विद्वानों ने ।
चित्र दीर्घ को देखकर अभिभूत हुए पर्यटक ।
तक्षशिला के सहयोग से बना है संग्रहालय ।

श्रीनारद मीडिया, जीरादेई, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के जीरादेई  प्रखण्ड मुख्यालय में स्थित गणतंत्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद के पैतृक आवास परिसर जीरादेई एवं नरेन्द्रपुर में शहीद दिवस बुधवार को मनाया गया । देश के नामचीन विद्वानों ने देशरत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद के प्रतिमा एवं शहीद उमाकांत सिंह के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया ।
देशरत्न के पैतृक आवास में काफी संख्या में पर्यटक संग्रहालय को देखने आए थे तथा काफी अभिभूत हुए।
संग्रहालय का निर्माण तक्षशिला एजुकेशनल सोसाइटी ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की सहमति से कराई गयी है । जिसमें भारत के स्वतंत्रता आंदोलन और डॉ राजेन्द्र प्रसाद के जीवन की अनमोल झलकियां दिखलाई दे रही है ।

राजेन्द्र बाबू के जीवन दर्शन को स्क्रीन पर दिखाया जा रहा है जो रोमांचित करने के साथ -साथ प्रेरित भी करती है । भारत के अनेक हिस्सों से पधारे विद्वान क्रमशः निधीश त्यागी (दिल्ली ),अतुल चौरसिया (दिल्ली ),शिरीष खरे (कोल्हापुर), मंदीप पुनिया (चंडीगढ़),प्रज्ञा श्रीवास्तव (दिल्ली ), पुष्यमित्र( पटना ),मीना (दिल्ली ),अपर्णा चंदेल ( जम्बू) ,मोनिका मरांडी (रांची ),इस्मत आरा (दिल्ली ),अनीश अंकुर (पटना ) ने बताया कि देशरत्न का जीवन दर्शन मानवीय मूल्यों पर आधारित है तथा इनका पवित्र जन्मस्थली राष्ट्र की धरोहर है ।

विद्वानों ने बताया कि देशरत्न राजेन्द्र बाबू एवं शहीद उमाकांत सिंह को नमन कर हम सब धन्य हो गए तथा यहाँ निर्मित संग्रहालय के संयोजन में राजेंद्र बाबू की पूरी जीवनी समाहित करने का प्रयास किया गया है ।

इस मौके पर परिवर्तन के संस्थापक संजीव कुमार , परिवर्तन के एडमिन सुनील कुमार सिंह ,राष्ट्रसृजन अभियान के राष्ट्रीय महासचिव ललितेश्वर कुमार ,समाजसेवी मंटू शाही ,रामदेव विचार मंच के संस्थापक अभिषेक कुमार सिंह , संघमित्रा स्कूल के संस्थापक मनीष प्रसाद सिंह , प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार सिंह , जिला पार्षद प्रमोद कुमार , स्थानीय मुखिया अक्षय लाल साह, रामेश्वर सिंह,बलिंद्र सिंह ,प्रो नरोत्तम मिश्र, राम प्रवेश सिंह,अमरेंद्र सिंह , सांसद प्रतिनिधि लालबाबू साह,पूर्व मुखिया मुन्ना सिंह , हरिकांत सिंह,विकास सिंह ,संजय सिंह , सुड्डू सिंह, मनोरंजन सिंह, नन्द जी चौधरी आदि उपस्थित थे ।

यह भी पढ़े

बिहार केवल इतिहास के भरोसे बैठा नौजवान नहीं, अपितु संभावनाओं की प्रबल बयार है!

बिहार समाज अबू धाबी के सदस्यों ने ऑनलाइन बिहार दिवस का आयोजन किया

  मछली मारने के विवाद में दोनो पक्षो ने दर्ज करायी प्राथमिकी  

कालाजार उन्मूलन के  छिड़कावकर्मियो का हुआ  प्रशिक्षण

शराब बेटे ने नशे में अपनी ही माँ से किया दुष्कर्म 

Leave a Reply

error: Content is protected !!