होली व ईद मिलन को ले हुआ मुशायरे का आयोजन, कवियों ने लूटीं वाहवाही
श्रीनारद मीडिया, बड़हरिया,सीवान,बिहार
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड के बहुआरा बाजार पर आंबेडकर जयंती के तत्वावधान में होली और ईद मिलन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य अतिथि डॉ अशरफ अली ने की। इस दौरान मुख्य अतिथि डॉ अशरफ अली ने डॉ भीमराव आंबेडकर को आधुनिक भारत का निर्माता बताते हुए कहा कि उनके व्यक्तित्व में स्मरण शक्ति की प्रखरता, बुद्धिमत्ता, ईमानदारी, सच्चाई आदि का अद्भुत मेल था। आयोजक शायर डॉ समी बहुआरवी ने कहा कि भारत की गंगा-जमुनी तहजीब है जो हम एकसाथ होली व ईद का मिलन समारोह मना रहे हैं।
इस दौरान कवि सम्मेलन व मुशायरा भी आयोजित किया गया। कवि-शायरों में डॉ एनटी खान, रजी अहमद फैजी, गोरखनाथ गुंजन शंभू कुमार, इम्तियाज समर,आकांक्षा अनुभूति, जकी हासिमी, मिथिलेश गौतम, नूर सुल्तानी, रेयाज अली साहिल ने उत्कृष्ट रचनाओं से वाहवाहियां बटोरी। संचालन शायर डॉ समी बहुआरवी ने किया।सभी अतिथियों को फूल मालाओं व शॉल से सम्मानित किया गया।
मौके पर बीडीसी सदस्य समीउल्लाह अंसारी छोटे, पूर्व मुखिया सफीक अहमद,पिंकू बाबू, लालजी यादव,आशिक अली उर्फ भूटेली, दानिश अली, अबरार अहमद सहित अन्य मौजूद थे।
- यह भी पढ़े….
- सीता स्वयंवर और धनुष भंग कथा सुनने उमड़ी भारी भीड़
- ईरान-इजरायल पर विशेषज्ञों की राय
- महेंद्र शास्त्री जी साहित्यिक आ सामाजिक नायक हई