किसान पाठशाला में हुआ मशरूम उत्पादक का किट का वितरण
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिले के बड़हरिया प्रखण्ड में आत्मा सीवान के सौजन्य से आयोजित दो रबी किसान पाठशालाओं का आयोजन किया गया है। पहला मशरूम उत्पादन और दूसरा जीरो टीलेज मशीन से गेहूं की बुवाई का आयोजन प्रभारी प्रखंड तकनीकी प्रबन्धक सतीश सिंह सहायक तकनीकी प्रबन्धक रविशंकर सिन्हा एवं दीपशिखा के देखरेख में किया गया।
मशरूम उत्पादन पर किसान पाठशाला बड़हरिया पंचायत के खानपुर गांव में तथा जीरो टिलेज मशीन से गेहूं की बुवाई पर किसान पाठशाला पडरौना खुर्द पंचायत के सांवना गांव में किया गया। प्रभारी प्रखंड तकनीकी प्रबन्धक सतीश सिंह, सहायक तकनीकी प्रबन्धक रविशंकर सिन्हा एवं दीपशिखा के उपस्थिति में मशरूम उत्पादन किसान पाठशाला के किट का वितरण किया गया। जिसमे 7 किलोग्राम ओयस्टर मशरूम स्पॉन (बीज),20पीस हैण्ड स्प्रे,नुवान ,बबस्टीन, फार्मोलिन ,सेबिलान,प्लास्टिक सिट,एक ओयस्टर मशरूम बैग आदि 7500 रूपए में दिया गया। फिर आत्मा सीवान द्वारा 7500 रूपये उनके खाते में भेज दिया जाएगा।
पहली बार मशरूम उत्पादन पर किसान पाठशाला का आयोजन किया गया है। इससे महिला खाद्य सुरक्षा समूह को मशरूम उत्पादन के लिए आसानी से जागरूक किया जा सकता है। इससे महिला समूह आसानी से स्वयं का रोजगार कर सकेंगी। साथ में प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण देने के लिए किसान सहकारिता कृषक हित समूह कनहर गांव के अध्यक्ष अमर कुमार सिंह को चयन किया गया है।
इनके द्वारा बड़हरिया और गोरियाकोठी प्रखंडों के मशरुम उत्पादक किसानों को ओयस्टर मशरूम बैग और उत्पादन करने का प्रशिक्षण दिया जाएगा और तैयार कराया जाएगा।
बीटीएम श्री सिंह ने बताया कि आने वाले समय में बड़हरिया प्रखण्ड मे घर घर मशरूम का उत्पादन किया जाएगा। इस मौके पर अनिता देवी,फूलझरिया देवी,सुमन देवी,लीलावती देवी,ललिता देवी सहित अन्य किसान उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
प्रखंड में तेजी से बढ़ रहे भ्रष्टाचार व अधिकारियों की मनमानी के खिलाफ उठने लगी आवाज
सीवान के कर्णपुरा में बाइक और कार की टक्कर में दो की मौत‚ 4 घायल
सुशासन के जनक भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी.
पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में पटना की टीम ने पूर्णिया को हराया
ऐसा रहा बाल ठाकरे का कॉर्टूनिस्ट से करिश्माई नेता का सफर.