हसीन दिलरुबा फिल्म से मुस्कान-साहिल को आया था सौरभ के मर्डर का आईडिया
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
सौरभ राजपूत हत्याकांड में लगातार बड़े-बड़े खुलासे हो रहे हैं. अब रिपोर्ट में एक और खुलासा हुआ है कि सौरभ की हत्या करने के पीछे मुस्कान का आईडिया था.
उसने अपने पति को मारने के लिए यूट्यूब पर सर्च किया था कि किस तरह से सौरभ राजपूत की हत्या की जा सकती है. सौरभ को मौत के घाट उतारने के लिए पहले मुस्कान और साहिल ने हत्या के तरीके जानने के लिए हसीन दिलरुबा फिल्म के दोनों पार्ट देखे.
पुलिस से पूछताछ में मुस्कान ने बताया कि ड्रम में शव रखकर सीमेंट डालने का आईडिया साहिल का था. प्लानिंग थी कि ड्रम को मजदूर लगाकर उठाकर बाहर फेंक देंगे जिससे किसी को शक भी नहीं होगा।
यह भी पढ़ें
न्यायपालिका को भ्रष्ट करने में भाजपा का हाथ हैं- संजय राउत
टला बड़ा ट्रेन हादसा,ब्रेकिंग पेडल के जाम होने से लगी आग, यात्रियों में मच गई अफरा-तफरी
भीष्म कुण्ड बाण गंगा तीर्थ के महंत बने जयनारायण दास
राष्ट्र निर्माण की नई रणनीति, नए संकल्प पर काम होगा-सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले