Breaking

जन सुराज को उम्मीद और भरोसे के साथ देख रहा है मुस्लिम समाज- महासेठ

जन सुराज को उम्मीद और भरोसे के साथ देख रहा है मुस्लिम समाज- महासेठ

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया,  पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):

जन-सुराज में मुस्लिम समाज की तेजी से बढ़ रही भागीदारी को लेकर राजद और जदयू की बेचैनी बढ़ गई है. मुस्लिम समाज जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर की गांधी वादी विचारधारा से प्रभावित हो उनके नेतृत्व में अपना राजनीतिक भविष्य देख रहे हैं. कल पटना के बापू सभागार में आयोजित मुस्लिम जलसे में उमड़ी भीड़ इस बात के गवाह है . उक्त बातें आज़ यहां जारी एक बयान में जन सुराज के जिला मुख्य प्रवक्ता कुलदीप महासेठ ने कही.

 

उन्होंने कहा है कि इस विशाल जमावड़ा से राजद, जदयू और कांग्रेस के पसीने छूट गए हैं और उनकी बेचैनी बढ़ गई है. मुस्लिम समाज का रहनुमा बनने की ढोंग रचने वाले दलों व उनके नेताओ ने इस समाज को केवल और केवल ठगने का काम किया है. आज दलित समाज के बाद सबसे ज्यादा खराब,बदहाल स्थिति है तो वह मुस्लिम समुदाय की है.

मुख्य प्रवक्ता महासेठ ने कहा कि जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने मुस्लिम समाज को आश्वस्त किया है कि अगर उन्होंने जन-सुराज का साथ दिया तो उन्हें जनसंख्या के हिसाब से न केवल राजनीतिक हिस्सेदारी मिलेगी बल्कि उनके बच्चों को राजनीति में आगे बढाने और उन्हें अपने खर्चे से चुनाव लड़ाने की जिम्मेवारी भी जन-सुराज संभालेगा.

 

उन्होने वादा किया है कि जन-सुराज उनकी आबादी के हिसाब से न केवल उनको राजनीतिक भागेदारी दिलाएगा बल्कि उनके बच्चों को राजनीति की ट्रेनिंग देने से लेकर उनको चुनाव लड़ाने का सारा खर्च भी करेगा. तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार दोनों पर मुस्लिम समाज को अबतक वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया है. जिस तरह से मुस्लिम समाज के बीच प्रशांत किशोर की स्वीकार्यता बढ़ रही है, मुस्लिम समाज उनकी तरफ उम्मीद और भरोसे के साथ देख रहे है .

यह भी पढ़े

मछली खाने आ जाओ’…प्रेमिका के बुलाने पर घर पहुंचा प्रेमी तो खाने में मिलाकर दे दिया जहर

सुहाग की लंबी आयु के  लिए महिलाओं ने सोमवती अमावस्‍या को किया पीपल पेड़ की पूजा

मोतिहारी में CSP को अपराधियों ने बनाया निशाना, संचालक पर तानी पिस्टल और लूट लिए लाखों रुपये

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!