मुजफ्फरपुर ने पंजाब को 6 रनों से हराया, किया सेमीफाइनल में प्रवेश

मुजफ्फरपुर ने पंजाब को 6 रनों से हराया, किया सेमीफाइनल में प्रवेश

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

* सामाजिक खाई पाटने और स्वस्थ रहने के लिए खेल है आवश्यक-डॉ अशरफ अली

* सर्वाधिक रन बनाने वाले मुजफ्फरपुर के खेलाड़ी जिशान को मिला मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार

श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):

सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय के ब्लॉक मैदान में आयोजित बाबा साहब गांधी मजहरुल हक सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप बी का दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच हसन इलेवन मुजफ्फरपुर और सल्लू इलेवन पंजाब के बीच खेला गया। इसमें टॉस जीतकर हसन इलेवन, मुजफ्फरपुर ने जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया।

मुजफ्फरपुर की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर 9 विकेट के नुकसान पर 178 रन का स्कोर खड़ा किया। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी सल्लू इलेवन, पंजाब की टीम ने निर्धारित 20 ओवर 9 विकेट खोकर 172 रन बना पाई। इस रोमांचक मैच में हसन इलेवन मुजफ्फरपुर ने सल्लू इलेवन, पंजाब को छह रनों से पराजित कर दिया।

हसन इलेवन, मुजफ्फरपुर और सल्लू इलेवन, पंजाब के बीच खेले गये इस रोमांचक मैच की हार-जीत की संभावना आखिरी गेंद तक बनी रही। चार छक्के और छह चौके की मदद से 68 रन बनाने वाले मुजफ्फरपुर के खेलाड़ी जिशान को अतिथि कलीम खान ने मैन ऑफ मैच का पुरस्कार दिया।

यह पुरस्कार स्टाइलेक्स ब्रांड की तरफ से दिया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि डॉ अशरफ अली, डॉ आजाद आलम, पूर्व क्रिकेटर पी रहमान, टूर्नामेंट अध्यक्ष जकरिया खान आदि ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि मशहूर चिकित्सक डॉ अशरफ अली ने कहा कि खेल सामाजिक खाई पाटने और स्वस्थ रहने के आवश्यक है। इससे व्यक्तित्व में निखार आता है। इसलिए खेल जीवन में बहुत जरूरी है।

अंपायर का दायित्व स्टेट अंपायर राजेश यादव व अखलाक माही ने निभाया। जबकि स्कोरर की महत्वपूर्ण भूमिका टी अहमद ने निभाई।

इस मौके पर आयोजन समिति सदस्य इश्तेयाक अहमद खान, संजय गिरि,नेयाज अंसारी, सरवर इमाम खान, संजय खान, टी अहमद, मेराजुल खान, एलेक्स खान, फरद्दीन खान, सैफ अली खान, मो युनूस, मो मुन्ना सहित अन्य गणमान्य मंचासीन मौजूद थे। गुरुवार को पहला सेमीफाइनल मैच कैफ एकेडमी सीवान बनाम हसन इलेवन, मुजफ्फरपुर के बीच खेला जाएगा।

यह भी पढ़े

शीतलहर के प्रकोप से भीषण ठंड के आशंका.

श्रीनिवास रामानुजन् को क्यों ‘गणितज्ञों का गणितज्ञ’ और ‘संख्याओं का जादूगर’ कहा जाता है?

सभी टीके ओमिक्रोन संक्रमण को रोकने में सक्षम हैं,कैसे?

भारत ने पाकिस्तान को 4-3 से रौंदा, कांस्य पदक पर किया कब्जा.

Leave a Reply

error: Content is protected !!