मुजफ्फरपुर की खबरें : हत्या के मामले में फरार आरोपी गैंग के साथ पहुंचा डकैती डालने, पुलिस ने भागते समय दबोचा
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
मुजफ्फरपुर के अहियापुर में हुई विशाल पांडेय की गला काटकर हत्या के मामले में फरार मास्टरमाइंड अरुण कुमार समेत चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया. ये सभी चंदवारा घाट स्थित हरपुर गांव में अवधेश्वर सिंह के घर से लूटपाट करके भाग रहे थे. ग्रामीणों ने अपराधियों को खदेड़ा और पुलिस की मदद से चारों को पकड़ा गया. इनमें भगवतीपुर के रहनेवाले शातिर अरुण कुमार के अलावा विवेक कुमार, अरविंद कुमार व नाजिरपुर के सन्नी कुमार शामिल हैं.लूटपाट का 5500 रुपये, चाकू व तीन बाइक बरामद, पुलिस ने गिपकड़े गए आरोपियों के पास से लूट की 5500 रुपये, चाकू व तीन बाइक बरामद की है.
चारों शातिर अपराधी है. इलाके में घूमकर लूट व छिनतई करते थे. पकड़े गये शातिरों को कोर्ट में प्रस्तुत करके न्यायिक हिरासत में भेजने की कवायद जारी है. सिटी एसपी अवधेश सरोज दीक्षित ने बताया कि चारों शातिर अवधेश्वर के घर में घुसकर चाकू का डर दिखाते हुए अलमारी से 5500 रुपये लूट लिए थे. लूटपाट का पैसा बांटने में विशाल पांडेय की हत्या सिटी एसपी अवधेश सरोज दीक्षित ने बताया कि लूटपाट की रकम बांटने व शराब के मामले को लेकर विशाल पांडेय की गला काटकर हत्या कर दी गयी थी. विशाल का भी आपराधिक इतिहास है.
उसकी हत्या के बाद अरुण कुमार पुलिस की दबिश होने से अंडरग्राउंड हो गया था. फिर कुछ दिनों से वह थाना क्षेत्र में सक्रिय होकर आपराधिक वारदात कर रहा था. विशाल हत्याकांड में उसको न्यायिक रिमांड पर लेंगे. सलेमपुर गांव में बोरा में बंधा मिला था विशाल का शव अहियापुर के सलेमपुर गांव में एक निर्माणाधीन मकान के कैंपस में बोरा में बंधा हुआ शव 19 फरवरी को मिला था. शव निकाला गया तो उसका गला रेता हुआ था. मृतक विशाल पांडेय था. उसके पिता टरमा बखरी निवासी राजेश पांडेय के बयान पर अहियापुर थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज हुई थी. जिस मोबाइल नंबर से कॉल कर विशाल को घर से बुलाया गया था, उसके धारक को आरोपी बनाया गया था.
कारतूस के साथ अपराधी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
मुजफ्फरपुर वारदात को अंजाम देने पहुंचे अपराधी को पुलिस ने धर दबोचा. घटना जांरगी की है. पियर थाना प्रभारी पंकज कुमार को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के जारंगी स्थित अरविंद चौधरी के आम के बगीचे में दो अपराधी किसी वारदात को अंजाम देने पहुंचे हैं. जिन्हे संदिग्ध परिस्थिति में देखा गया है. सूचना मिलते ही पियर थाना प्रभारी पूरे मामले से अपने वरीय अधिकारियों को अवगत कराते हुए उक्त स्थल पर जाकर छापेमारी की.
पुलिस को देखते ही अपराधकर्मी भागने लगे. लेकिन पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया. जबकि एक भागने में सफल रहा. पुलिस ने अपराधी की तलाशी ली तो उसके पास से एक देसी कट्टा, कारतूस और कई अन्य चीजों को बरामद किया गया. एसडीपीओ पूर्वी टू मनोज कुमार सिंह ने बताया कि बीते दिनों पियर थाना क्षेत्र में अपराधियों द्वारा एक दंपति से लूटपाट की कोशिश की थी.
ये अपराधी दोबारा पियर थाना क्षेत्र में फिर पहुंचे थे. लेकिन वारदात को अंजाम देने से पहले ही पुलिस ने बोचहा थाना क्षेत्र के अपराधी पवन कुमार को गिरफ्तार कर लिया. वहीं पूछताछ के बाद गिरफ्तार अपराधी को जेल भेज दिया गया.
यह भी पढ़े
16 सौ बोतल कोडीन युक्त कफ सिरप के साथ दो गिरफ्तार,गुप्त सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई
1901 के बाद से जून सबसे गर्म महीना रहा, अब होगी झमाझम बारिश!
क्यों लाए गए नए आपराधिक कानून- अमित शाह
क्या राहुल गांधी ने ओम बिरला पर तीखी टिप्पणी कर दी?
नहीं रहे मशहूर शायर जफर रानीपुरी, साहित्य जगत में शोक