मुजफ्फरपुर पुलिस ने एक अपराधी को किया गिरफ्तार
अपराध की योजना बना रहा था बदमाश, हथियार के साथ पकड़ाया
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
मुजफ्फरपुर पुलिस आपराधिक घटनाओं की रोकथाम को लेकर विशेष अभियान चला रही है। इस दौरान पुलिस की सतर्कता से कई अपराधियों को घटा से पूर्वी गिरफ्तार किया है। पुलिस वाहन जांच और गश्ती के दौरान बदमाशों और अपराधियों पर लगातार शिकंजा कस रही है।
इस दौरान फकुली थान की पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर अपराध की योजना बन रहे एक बदमाश को पिस्टल और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। इसकी पहचान स्वर्गीय बलिंदर राय के बेटे महेश राय कमतौल गांव निवासी के रूप में हुई है। मामले को लेकर फकुली थाना में कांड संख्या 40/24 दर्ज किया गया।
इसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।फकुली थान प्रभारी ने बताया कि गुप्ता सूचना प्राप्त हुआ है। एक अपरधी पिस्टल लिए हुए है। कुछ घटना को अंजाम देने के फिराक में था।
इसको पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते मौके पर पहुंची। इसके बाद व्यक्ति की तलाशी की ली गई। उसके पास से एक पिस्टल और 5 कारतूस बरामद किया गया। इसके व्यक्ति को गिरफ्तार कर थाने लाया गया। पुलिस उसका आपराधिक इतिहास खंगाल रही है।
यह भी पढ़े
यूपी में रेलवे ट्रैक पर खतरनाक स्टंट करने वाला यूट्यूबर गिरफ्तार
बिहार में बेख़ौफ़ हुए अपराधी ! बाइक सवार युवक को मारी गोली, मौके पर हुई मौत; ग्रामीणों ने किया हंगामा
शैम्पू सिंह हत्याकांड का मुंगेर एसपी ने किया खुलासा
औरंगाबाद में दो नक्सली गिरफ्तार:दो देशी कट्टा सहित 12 कारतुस बरामद, तीन लाख रुपए का था इनामी
अटैची खोली तो निकला चार करोड़ कैश, इतनी बड़ी रकम एक साथ देख हैरान रह गई कटिहार पुलिस
समाजसेवी मुन्ना वर्मा की पुण्यतिथि पर वृक्षारोपण सहित होंगे कई कार्यक्रम
मशरक की खबरें : स्कूलों में शिक्षा सप्ताह का समापन
अमनौर में अतिक्रमणकािरयों पर चला प्रशासन का बुलडोजर