मुजफ्फरपुर पुलिस ने ली चैन की सांस, कई मामलों में फरार बदमाश धराया, बरामद हुए कई सामान
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
कई कांडों के वांछित अपराधी को मुजफ्फरपुर पुलिस ने पिस्तौल और चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज थाना क्षेत्र के खोरी पाकड़ गांव का है। जहां एसडीपीओ सरैया कुमार चंदन को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि एक व्यक्ति साहेबगंज थाना क्षेत्र के खोरी पाकड़ गांव के एक स्कूल के पास संदिग्ध स्थिति में देखा गया है।
जिसके बाद एसडीपीओ सरैया कुमार चंदन ने साहेबगंज पुलिस को मामले में कार्रवाई का निर्देश दिया। वहीं निर्देश मिलते ही तत्काल साहेबगंज पुलिस ने उक्त स्थल पर पहुंच कर छापेमारी की। हालांकि पुलिस को आते देख उक्त व्यक्ति वहां से भागने लगा।
लेकिन पुलिस बल की तत्परता से उक्त व्यक्ति को दबोच लिया।वहीं पकड़े गए व्यक्ति की जब तालाशी ली गई तो उसके पास से पुलिस को एक देशी कट्टा बरामद हुआ जिसके बाद उक्त गिरफ्तार अपराधी से जब पुलिस ने पुछताछ शुरु किया तो गिरफ्तार अपराधी द्वारा कई कांडो में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया गया है। वहीं गिरफ्तार अपराधी के पास से चोरी की बाइक को भी पुलिस ने बरामद किया है।
मामले की जानकारी देते हुए एसडीपीओ सरैया कुमार चंदन ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर साहेबगंज थाना की पुलिस ने एक अपराधकर्मी को देशी कट्टा और चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया। वहीं गिरफ्तार अपराधी पर पूर्व से भी कई मामले दर्ज है। गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
यह भी पढ़े
दलसिंहसराय में पेट्रोल पंप पर खड़े ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद, दो गिरफ्तार
पलामू में दिनदहाड़े बैंक से 5.50 लाख की लूट : हथियारबंद अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
भारत के लिए क्यों इतना अहम है भूटान?
क्या परमाणु संयम का समय आ गया है?
भारत भूटान के लोगों के दिलों में बसता है-PM शेरिंग
शहीद दिवस:तीनों हंसते-हंसते चढ़ गए थे फांसी