मुजफ्फरपुर पुलिस ने होली में शराब खपाने के मंसूबे पर फेरा पानी

मुजफ्फरपुर पुलिस ने होली में शराब खपाने के मंसूबे पर फेरा पानी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

50 कार्टन शराब किया बरामद, मौके से फरार हुए कारोबारी

अपराधियों ने युवक को गोलीमार की हत्या, पुलिस बता रही आपसी विवाद

श्रीनारद मीडिया,प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)

होली के पूर्व संध्या पर होली में खपाने के लिए मंगाई गई विदेशी शराब की बडी खेप को मुजफ्फरपुर की पुलिस ने बरामद किया है। बताते चलें कि होली के मद्देनजर मुजफ्फरपुर एसएसपी राकेश कुमार के निर्देश पर इन दिनों शराब कारोबारी के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है।इसी क्रम में मनियारी थाने के एसटीएफ प्रभारी अभिषेक कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के सोनबरसा साह गांव में छापेमारी कर तक़रीबन 50 कार्टुन विदेशी शराब की खेप को बरामद किया है।

हालाँकि छापेमारी की भनक लगते ही कारोबारी भागने में कामयाब रहे।इस मामले को लेकर मनियारी थाना प्रभारी उमा कांत सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना क्षेत्र के सोनबरसा शाह गांव में दिलीप पासवान के घर पर होली में खपाने के लिए विदेशी शराब का भंडारण किया गया है।: इसके बाद एसटीएफ प्रभारी अभिषेक कुमार के द्वारा थाना क्षेत्र के सोनबरसा शाह गांव में दिलीप पासवान के घर पर छापेमारी कर तक़रीबन 50 कार्टुन विदेशी शराब की खेप को जप्त किया गया है। हालाँकि छापेमारी की भनक लगते ही कारोबारी भागने में सफल रहे। वही मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कारोबारी के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

अपराधियों ने युवक को गोलीमार की हत्या, पुलिस बता रही आपसी विवाद

होलिकादहन से पहले अपराधियों ने एक युवक को गोलियों से छलनी कर दिया। स्थानीय लोग आननफानन में उसे अस्पताल ले गये लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है। आज होलिका दहन है और इस बीच अपराधियों ने एक युवक को गोलियों से भून डाला। अस्पताल ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई। घटना पटना के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नया टोला बरियारपुर गांव की है।

घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी का माहौल हो गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना बख्तियारपुर थाने को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया है। आपसी विवाद में मारी गोली घटना के बारे में पुलिस का कहना है कि चंपापुर गांव में पूर्व के विवाद को लेकर अपराधियों ने राम राय के पुत्र राजेश कुमार (30) को गोली मार दी। गोली लगते ही राजेश कुमार जमीन पर गिरकर छटपटाना लगा।

इस बीच अपराधी वहां से फरार हो गए। गोलीबारी की आवाज सुनते ही आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंच गये और घायल राजेश कुमार को इलाज के लिए अस्पताल ले जाने की तैयारी करने लगे। इस बीच रास्ते में ही राजेश कुमार की मौत हो गई। पांच लोगों को बनाया नामजद आरोपी घटना की पुष्टि करते हुए बख्तियारपुर थाना प्रभारी ने बताया कि मामला आपसी विवाद का प्रतीत हो रहा है। इस मामले में मृतक के परिजनों के द्वारा पांच लोगों को नामजद किया गया है। पुलिस नामजद लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!