मुजफ्फरपुर रेल पुलिस ने 4 बाल तस्करों को किया गिरफ्तार
कर्मभूमि एक्सप्रेस ट्रेन की बोगी से मिले 16 बच्चे
होटल में काम करवाने ले जा रहे थे अमृतसर-जलंधर
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
मुजफ्फरपुर रेल पुलिस ने बचपन बचाओ अभियान के तहत कर्मभूमि एक्सप्रेस ट्रेन में कार्रवाई की है। बाल तस्कर के चंगुल से 16 बच्चों को मुक्त करवाया गया है। मौके से पुलिस ने चार तस्कर को भी अरेस्ट किया है। गिरफ्तार तस्करों ने पुलिस को बताया कि अंबाला जालंधर और अमृतसर में खेत व होटल में मजदूरी करवाने के लिए ले जा रहे थे।
प्रत्येक बच्चों को आठ से दस हजार रुपया का लालच दिया जाता था। मुजफ्फरपुर से अंबाला-अमृतसर ले जा रहे थे बदमाश मानव तस्करी व अन्य आपराधिक गतिविधि के निगरानी के क्रम में कर्मभूमि एक्सप्रेस में कुछ डरे- सहमे बच्चों को देखा गया।
सभी बच्चों से पूछताछ की गई तो सभी ने बताया कि हम लोगों को मुजफ्फरपुर से अंबाला , जलंधर और अमृतसर में मजदूरी कराने के लिए ले जाया जा रहा है। बच्चों ने तस्करों की पहचान बताया। जिसके बाद सभी बच्चों के बताए गए स्थान व उनकी निशानदेही पर तस्करों से पूछताछ की गई।
पूछताछ के दौरान तस्करों ने बताया कि बालकों को हम लालच देकर न्यूजलपाईगुड़ी , कटिहार से अंबाला, जालंधर, अमृतसर इत्यादि जगहों पर खेतों और होटलों में मजदूरी का काम करवाने के लिए ले जा रहे है। सभी को न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़े
बिहार में पहली बार आईजी को मिला जिलों का प्रभार, थाने की रिपोर्ट करेंगे तैयार
CCTV से नजर फिर कटेगा ऑटोमेटिक चालान, इन 26 जिलों में बिना हेलमेट बाइक चलाने पर सख्ती
अमेरिका ने भारतीय परमाणु संस्थाओं से हटाया प्रतिबंध
बाइक सवार युवक को बदमाशों ने मारी गोली, आपसी रंजिश में वारदात को दिया अंजाम
राष्ट्रपति ने IPS शिवदीप लांडे का इस्तीफा किया मंजूर
जिला पदाधिकारी ने आंदर प्रखंड के विभिन्न कार्यालय का किया औचक निरीक्षण
नागेन्द्र मिश्रा दिघवलिया पैक्स के अध्यक्ष पद पर आठवीं बार हुए निर्वाचित