मुजफ्फरपुर की ग्रामीण बैंक की शाखा में हथियारों के बलपर 9.40 लाख की लूट, चौकीदार घायल
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
मुजफ्फरपुर के मीनापुर थाना क्षेत्र में गोरीगामा के उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक शाखा को लुटेरों ने निशाना बनाया है। मंगलवार शाम करीब 3:30 बजे हथियार से लैस पांच बदमाशों ने बैंक की शाखा में धावा बोलकर कैश काउंटर और सेफ से 9.40 लाख रुपये लूट लिए। इस दौरान वहां तैनात चौकीदार को बदमाशों ने पीटकर घायल कर दिया।लूट की घटना को अंजाम देने के बाद है बाइकसवार लुटेरे वहां से रफूचक्कर हो गये। बैंक लूट की घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची मीनापुर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने 9.40 लाख रुपये लूट की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि जांच कर कार्रवाई की जा रही है।
ग्राहकों व कर्मियों को बंधक बनाकर लूट की घटना को दिया अंजाम
स्थानीय लोगों ने बताया कि अन्य दिनों की तरह ही बैंककर्मी शाखा में काम निपटा रहे थे। इसी दौरान ग्राहक के वेश में बैंक में घुसे पांच बदमाशों ने हथियार दिखाकर कर्मियों व ग्राहक को बंधक बना लिया। इसके बाद लूट को अंजाम दिया।
मीनापुर समेत आसपास के इलाकों में सघन जांच अभियान
बैंक लूट की सूचना के बाद से ही पूर्वी डीएसपी मनोज कुमार पांडेय समेत कई अधिकारी बैंक पर पहुंचकर जांच में जुटे हैं। घटना के तुरंत बाद वरीय अधिकारियों के निर्देश पर मीनापुर समेत आसपास के रूट में वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। बैंक कर्मियों से पूछताछ कर बदमाशों की गिरफ्तारी में पुलिस जुटी है।
मोतिहारी और शिवहर के बाद अब मुजफ्फरपुर में लूट की घटना
बता दें कि हाल के दिनों में जिले से सटे मोतिहारी और शिवहर में भी बैंक लूट की घटनाएं हुई थी। शिवहर बैंक लूट में शामिल लुटेरे भी मुजफ्फरपुर के कटरा थाना क्षेत्र में शरण ले रखे थे।विशेष पुलिस टीम ने कटरा समेत कई इलाकों में छापेमारी कर शिवहर बैंक लूट में शामिल सात लुटेरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की थी। इस दौरान लूट की राशि भी बरामद की गई थी। हालांकि शिवहर बैंक लूट की पूरी राशि अभी तक बरामद नहीं हो सकी हैं।
यह भी पढ़े
बोनट पर लटकी महिला, पुलिस ने चला दी कार, तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड
प्रेमिका पर प्रभाव डालने के लिए पहनी थी वर्दी, कर रहा था अवैध वसूली
4 जुलाई 1976 को हुए ‘ऑपरेशन थंडरबोल्ट’ को इज़रायली का सबसे कठिन ऑपरेशन माना जाता है,कैसे?
आज का ताकतवर देश अमेरिका भी कभी ब्रिटेन का गुलाम हुआ करता था,कैसे?
USA Independence Day: प्रत्येक वर्ष 4 जुलाई को अमेरिका का स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है.