मुजफ्फरपुर का मोस्ट वांटेड अपराधी गिरफ्तार, दर्जनों संगीन मामलों में था फरार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के मुजफ्फरपुर पुलिस ने जिले के टॉप अपराधियों की सूची में शामिल शशांक उर्फ जॉनसन को गिरफ्तार कर लिया है. ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र का निवासी शशांक लंबे समय से फरार था और उसके खिलाफ हत्या, लूटपाट, रंगदारी मांगने सहित दर्जनों संगीन मामले दर्ज हैं. पुलिस ने लगातार उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की, लेकिन वह लगातार बचता रहा.
हाल ही में उसके गिरोह द्वारा चांदनी चौक के पास एक ट्रक चालक की हत्या की घटना सामने आई, जिसके बाद पुलिस ने उसकी तलाश और तेज कर दी.सिटी SP ने क्या बताया इस गिरफ्तारी में सिटी SP विक्रम सिहाग ने बताया पुलिस को सूचना मिली थी कि शशांक देर रात अपने घर पर आया हुआ है.
इस सूचना के आधार पर पुलिस ने एक विशेष टीम बनाई और तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया.जॉनसन पर एक दर्जन से अधिक गंभीर मामले पहले से दर्ज थे, जिनमें रंगदारी नहीं देने पर पीड़ितों के घर पर फायरिंग करने जैसे मामले भी शामिल हैं.
लंबे समय से फरार अपराधी हुआ गिरफ्तार पुलिस के अनुसार जॉनसन की गिरफ्तारी से शहर में अपराध पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी. वह लंबे समय से पुलिस की पकड़ से बाहर था और लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था.
पुलिस की लगातार कोशिशों के बाद आखिरकार उसे गिरफ्तार कर लिया गया. इस गिरफ्तारी से न केवल पुलिस ने राहत की सांस ली है, बल्कि शहर में कानून व्यवस्था पर भी सकारात्मक असर पड़ने की उम्मीद जताई जा रही है.इस गिरफ्तारी के बाद पुलिस जॉनसन के अन्य साथियों और गिरोह के सदस्यों पर भी नजर बनाए हुए है ताकि आगे किसी बड़ी घटना को अंजाम देने से पहले ही उन्हें पकड़ा जा सके.
यह भी पढ़ें
बिहार के सीवान में उत्सव एवं उल्लास पूर्ण वातावरण में मनाया गया15 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस
खाली पेट लहसुन खाने के फायदे , इन बिमारियों से मिलती है राहत
देवा की टीम की ओर से सुभाष घई को बहुत-बहुत धन्यवाद
बक्सर में टूबीकेयर फाउंडेशन ने मनायी आचार्य शिवपूजन सहाय की 61वीं पुण्यतिथि
वक्फ कानून को लेकर गठित जेपीसी की बैठक में हंगामा क्यों हुआ?
सिधवलिया की खबरें : महम्मदपुर चौक स्थित ओवर ब्रिज के नीचे किये गए अतिक्रमण को हटवाया गया