मेरा DNA भी भारतीय- प्रबोवो सुबियांटो, इंडोनेशियाई राष्ट्रपति
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
जब राष्ट्रपति सुबियांटो की बात पर हंस पड़े पीएम मोदी
राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांटो ने कहा कि उनके अंदर भारतीय डीएनए है। सुबियांटो ने कहा, “कुछ सप्ताह पहले मैंने अपना जेनेटिक सीक्वेंसिंग टेस्ट और डीएनए टेस्ट कराया और उन्होंने मुझे बताया कि मेरे पास भारतीय डीएनए है। हर कोई जानता है कि जब मैं भारतीय संगीत सुनता हूं, तो मैं नाचना शुरू कर देता हूं।”
जब इंडोनेशियाई डेलिगेशन ने गाया ‘कुछ कुछ होता है’
‘कुछ कुछ होता है’ गाने से सजी महफिल
दरअसल, प्रबोवो सुबियांटो के साथ इंडोनेशियाई डेलिगेशन ने बॉलीवुड सोंग ‘कुछ कुछ होता है’ गाया। इंडोनेशियाई डेलिगेशन जिसमें वरिष्ठ मंत्री भी शामिल थे, उन्होंने गाने से महफिल जमा दी। वहां मौजूद सभी लोगों ने इस गाने का खुशी से लुत्फ उठाया। इस गाने का वीडियो खूब वायरल भी हुआ।
राष्ट्रपति भवन में भोज आयोजित
76वें गणतंत्र दिवस के मौके पर भारत के मेहमान बने डोनेशियाई राष्ट्रपति को बीते दिन राष्ट्रपति भवन में भोज पर आमंत्रित किया गया। प्रबोवो सुबियांटो अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ यहां पहुंचे। इसी भोज से पहले इंडोनेशियाई डेलिगेशन ने शाहरुख की फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ का गाना गाया। इंडोनेशिया के राष्ट्रपति भारत की अपनी पहली राजकीय यात्रा पर हैं। वे भारत के 76वें गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि हैं।
- यह भी पढ़े…………….
- स्वर्गीय आशा शुक्ला को श्रद्धा सुमन अर्पित करते सभी की आँखें नम और दिल भारी था
- मुस्लिम धर्मगुरुओं ने वक्फ विधेयक का किया समर्थन
- रघुनाथपुर में शान से फहराया गया झंडा