Breaking

पंचायत प्रतिनिधियों को सम्मानजनक वेतन सहित पेंशन व चिकित्सा सुविधा दिलाना मेरी प्राथमिकता: सुधांशु

पंचायत प्रतिनिधियों को सम्मानजनक वेतन सहित पेंशन व चिकित्सा सुविधा दिलाना मेरी प्राथमिकता: सुधांशु

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

हुस्सेपुर, एकसार, परसागढ़ उत्तरी, परसा पूर्वी व रामपुर विंदालाल पंचायतों में नवनिर्वाचित त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों का हुआ सम्मान

श्रीनारद मीडिया, के के सिंह सेंगर, एकमा, सारण (बिहार):


अपने जनसंपर्क के दौरान सारण स्थानीय निकाय एमएलसी पद के  भावी प्रत्‍याशी सुधांशु रंजन ने एकमा प्रखंड के हुस्सेपुर, एकसार, परसागढ़ उत्तरी, परसा पूर्वी व रामपुर विंदालाल पंचायतों में आयोजित कार्यक्रमों में नवनिर्वाचित त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों को अंगवस्त्र भेंटकर व मुंह मिठाई के साथ फ़ूल माला से सम्मानित किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि सारण जिले के हमारे त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि 18 सालों से अपने द्वारा चुने जाने वाले नेताओं के छलावा का शिकार होते आ रहे हैं। आज स्थित यह है कि हमारे पंचायत प्रतिनिधि जिले में खुद को नेता विहीन महसूस कर रहे हैं।
श्री रंजन ने कहा कि बिहार विधान परिषद के सदस्यों का चुनाव पांच तरह से होता है। जिसमें शिक्षकों व स्नातक योग्यता वाले युवाओं की तरह ही हमारे त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि भी अपना प्रतिनिधि के रूप में नेता का चुनाव करते हैं। यह चुनाव छह सालों के लिए होता है। लेकिन अब तक के सारण जिले का इतिहास रहा है कि जो भी सारण स्थानीय निकाय सीट से एक बार चुनाव जीत कर गए, वह फिर मुड़कर छह साल तक पंचायत प्रतिनिधियों की सुधि लेने की आवश्यकता तक महसूस नहीं किए।
उन्होंने कहा कि इस बार के पंचायत चुनाव में 81 प्रतिशत युवाओं और 19 प्रतिशत हमारे बुजुर्ग अभिभावकों का चुनाव जीत कर आना यह संकेत है कि आसन्न निकाय चुनाव में भी एमएलसी के रूप में आपका अपना नेता युवा ही बनेगा। उन्होंने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि हमारे पंचायत प्रतिनिधि इस बार सजग व सचेष्ट हैं। इस बार वे किसी के झांसे में आने वाले नही हैं।
उन्होंने कहा कि पिछले 18 वर्षों से सारण के पंचायत प्रतिनिधियों को छला और बरगलाया गया है। पंचायत प्रतिनिधियों ने जिसे अपना नेता चुना उन माननीयों ने क्षेत्र की समस्याओं के निदान का न तो प्रयास किया और न ही कभी आपकी सुधि ली। शायद यही कारण रहा है कि वे काठ की हांडी की तरह साबित हुए हैं। पंचायत प्रतिनिधियों ने दुबारा किसी को प्रतिनिधित्व का मौका तक नहीं दिया।
अपने सम्बोधन में सुधांशु रंजन ने पंचायत प्रतिनिधियों के सम्मान जनक वेतन वृद्धि के अलावा पेंशन का निर्धारण तथा चिकित्सा सुविधा का लाभ दिलाने के लिए सदन में पहुंच कर संघर्ष करने की अपनी तीन प्राथमिकताएं दुहराई। उन्होंने दावा किया कि इस बार सारण में परिवर्तन की आंधी चल रही है।
इस अवसर पर हरेंद्र ठाकुर, कृष्णा तिवारी, विजय कुमार पाण्डेय उर्फ टीका बाबा, दिग्विजय सिंह, अखिलेश कुमार, राजेश ओझा उर्फ बिगन बाबा, विनोद कुमार सिंह, मदन मांझी, विनोद पांडेय, रामकिशोर तिवारी आदि पंचायत प्रतिनिधि सहित गणमान्य लोग मौजूद थे।

यह भी पढ़े

15 दिसम्बर ?  केन्द्रीय विद्यालय संगठन (KVS) के स्थापना दिवस  पर विशेष

रघुनाथपुर के रेफरल अस्पताल का अजब गजब का कारनामा आया सामने

सिंगारपट्टी मठ पर होने वाले श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ का हुआ ध्‍वाजारोहण

25 दिसंबर को धूमधाम से मनायी जाएगी मालवीयजी की जयंती 

सीवान के लाल अनुज राज को मुम्‍बई इंडियंस टीम से  खेलने के लिए आया निमंत्रण

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!