Mystery spinner Varun Chakaravarthy told how he made a comeback in IPL 2023

Hindustan Hindi News


ऐप पर पढ़ें

कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 में स्पिनरों ने अभी तक दमदार प्रदर्शन किया है। वरुण चक्रवर्ती, सुयश शर्मा, सुनील नरेन जहां मेन स्पिनर हैं, वहीं कप्तान नीतीश राणा भी कामचलाऊ स्पिन गेंदबाज की भूमिका निभा रहे हैं। केकेआर के मिस्ट्री और लेग स्पिनर  वरुण चक्रवर्ती का मानना है कि आईपीएल में वैरिएशन की बजाय सटीक गेंदबाजी पर फोकस करने का उन्हें फायदा मिल रहा है। वरुण ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ पिछले मैच में 21 रन से मिली जीत में चार ओवर में 27 रन देकर तीन विकेट लिए।

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेन्स में उन्होंने कहा, ‘मैंने विविधता की बजाय सटीक गेंदबाजी पर अधिक फोकस किया है ।मैं एसी प्रथिबान के साथ काम कर रहा था जो चेन्नई में मेरे स्पिन कोच थे। इससे काफी मदद मिली।’ उन्होंने कहा, ‘जो कुछ भी अभिषेक नायर (केकेआर के सहायक कोच) कहते हैं , उससे मुझे हमेशा फायदा मिलता है। मेरी वापसी में इन दोनों की अहम भूमिका रही।’

यूएई में टी20 वर्ल्ड कप में निराशाजनक प्रदर्शन करने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे चक्रवर्ती 11 मैचों में छह विकेट ही ले सके थे। आरसीबी के खिलाफ मिली कामयाबी पर उन्होंने कहा, ‘यह काफी चुनौतीपूर्ण मैदान है। हमने अपनी रणनीति बनाई थी। हमने सुनिश्चित किया था कि गेंदबाजी पर चर्चा के लिए अलग से मीटिंग हो। इसका फायदा मिला।’ उन्होंने कहा, ‘आपको हर गेंद पर आत्मविश्वास होना चाहिए। उसमें चूकने पर गेंदबाजी में फायदा नहीं मिलता।’

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!