एन. सी. सी. कैडेट्साें ने सड़क सुरक्षा हेतु लिया शपथ
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सड़क सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत शुक्रवार को डी.ए. वी. स्नातकोत्तर महाविद्यालय सीवान के एन. सी. सी. पदाधिकारी मेजर कैलाश पति गोस्वामी और संस्कृत के प्रो. मुरलीधर मणि त्रिपाठी के नेतृत्व में दर्जनों कैडेट्स ने महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा हेतु शपथग्रहण किया।
जिसमें यातायात के नियमों का पालन करना, दो पहिया वाहन चलाते समय हैलमेट का प्रयोग करना, चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट का प्रयोग करना, एम्बुलेंस एवं आकस्मिक वाहन को आगे जाने देना आदि शपथ शामिल थे।
इसके पूर्व मेजर गोस्वामी ने कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि हमें बहुत आवश्यकता पड़ने पर ही ओवरटेक करना चाहिए. वाहन चलाते समय सावधानी पूर्वक थूकना चाहिए ताकि दूसरे चालकों को गंदगी नहीं पड़े. वाहन चलाते समय हमेशा चालक संबंधी अनुज्ञप्ति व आवश्यक कागजात साथ में रखना अनिवार्य है.
इस मौके पर काजल चौरसिया, संजना, मनीषा, अंजलि, अंकिता, संयोगिता, रिंकी, कीर्ति, सब्बू, लक्की, जटाशंकर, उत्कर्ष, पिन्टू, रोहन, रंजन आदि कैडेट्स मौजूद थे।
यह भी पढ़े
जीएमसीएच सहित ज़िले के सभी स्वास्थ्य केंद्र पर हुई प्रसव पूर्व जांच:
जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच को चला विशेष अभियान:
जन्म मृत्यु निबंध प्रशिक्षण सह कार्यशाला का हुआ आयोजन
घर से गायब वृद्ध का शव एक माह बाद झाड़ी से हुई बरामद
BBOSE के IT हेड समेत 4 गिरफ्तार:दलालों से रुपए लेनदेन के मिले सबूत
तरंग खेल प्रतियोगिता को लेकर दलीय खेल समिति की हुई बैठक