एन. एस. एस. के स्वयंसेवकों ने ढोरलाही,कैथल गांव का किया सर्वेक्षण
श्रीनारद मीडिया‚ पंकज मिश्रा‚ अमनौर‚ सारण (बिहार)
सारण जिला के अमनौर प्रखंड के एच. आर. कॉलेज अमनौर में राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन स्वयंसेवकों ने गोद लिए ढोरलाही कैथल गांव का सर्वेक्षण किया. युवा एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के आदेशानुसार ढोरलाही गांव जाकर लगभग साठ-पैंसठ स्वयंसेवक कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. रणजीत कुमार एवं श्री गौरव मिश्र तथा इतिहास के विभागाध्यक्ष डॉ. तेज प्रताप आजाद के मार्गदर्शन में तीन दल बनाकर गांव भर में घुमकर औपचारिक शिक्षा या नियमित रोजगार में नहीं रहनेवाले युवाओं का सर्वेक्षण कर आंकड़े एकत्रित किये.
जलपान के बाद लगभग चार घंटे तक गांव भर में सर्वेक्षण के अनुभव से स्वयंसेवक काफी उत्साहित थे. उनके अनुसार इस कार्यक्रम से काफी कुछ सीखने को मिला. स्वयंसेवकों ने लगभग दो सौ घरों का मानक सर्वेक्षण किया. रानी कुमारी, अनुज कुमार, गुड़िया खातुन, सपना कुमारी आदि स्वयंसेवकों ने इस दौरान प्राप्त अपने अनुभवों को साझा करते हुए एन एस एस के महत्वों को सबके बीच में साझा किये.
सर्वेक्षण के बाद अल्पाहार व विश्राम कराकर तीसरा सत्र बिहार दिवस को समर्पित रहा. बिहार दिवस पर रानी कुमारी अपने भाषण में बिहार के गौरवशाली इतिहास पर प्रकाश डाला.
वहीं बिहार दिवस पर कार्यक्रम को रसायनशास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ. मनीष कुमार गुप्ता, श्री गौरव कुमार मिश्र, डॉ. ललित कुमार झा एवं स्वयंसेवकों में आरती, सपना, स्नेहा, हिना खातुन, अंजलि, मनीषा,, सलोनी, निक्की, प्रिया, रीति, पिंकी, सुरक्षा आदि ने भी बिहार दिवस पर विचार प्रकट किये.
बिहार दिवस पर कार्यक्रम का संचालन डॉ. रणजीत कुमार ने किया. कार्यक्रम का समापन बिहार गीत एवं राष्ट्रगान से हुआ.
यह भी पढ़े
चैत नवरात्र को लेकर मशरक सिद्धधात्री मंदिर परिसर में पूजा अर्चना शुरू
शिवप्रसाद सहनी को बिहार उद्यमी संघ द्वारा 10वीं बिहार उद्यमिता सम्मेलन में सम्मानित किया गया
आर्ट्स की परीक्षा में सलोनी व अर्पिता ने बाजी मारी
बिहार राज्य सिनियर महिला फूटबाल टीम के 22 सदस्सीय घोषित टीम में सिवान की आठ बेटियाँ शामील
शिक्षिका के पुत्र आशीष रमन ने इंटर विज्ञान की परीक्षा में 83.6 प्रतिशत अंक लाया
कलश यात्रा के साथ श्रीराम नवमी महोत्सव महायज्ञ प्रारंभ