एन. एस. एस. शिविर का तीसरा दिन सफाई अभियान के नाम रहा
श्रीनारद मीडिया‚ सीवान (बिहार)
सीवान नगर के आज जेड. ए. इस्लामिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय में लगे एन. एस. एस. का शिविर में मुख्य रूप से सफाई अभियान चलाया गया । एन. एस. एस. महिला ईकाई की पदाधिकारी डॉ. आशा शर्मा के नेतृत्व में महाविद्यालय परिसर की सफाई की गई । डॉ.शर्मा ने बताया कि सामूहिक रूप से सार्वजनिक स्थल की सफाई करने से छात्राओं की झिझक खत्म हो जाती है ।
सुबह में प्रभात फेरी निकाली गई जिसमें एन. एस. एस. की स्वयंसेविका
गुडिया कुमारी, निशा कुमारी , शकीना परवीन , नंदनी , अदा खान राजकुमार , रानी कुमारी , मनीषा , अंजली , जुलेखा , राहुल कुमारा अनामिका आदि
ने महाविद्यालय के अगल – बगल के गाँवों में भाग लिया ।
शिविर के दूसरे सत्र में डॉ. प्रशांत सिंह ने एकुप्रेसर के जरिये घरेलू उपचार सिखाये ।
कार्यक्रम में उप प्राचार्य प्रो. इदरीश आलम, प्रो.मधुबाला मिश्र , प्रो. अशोक प्रियंवद ,प्रो.आनन्द भूषण , प्रो. जीतेंद्र वर्मा , प्रो. ने अपने विचार रखे । एन. एस. एस. महिला ईकाई की पदाधिकारी डॉ. आशा शर्मा ने बताया कि पढ़ाई के साथ – साथ सामाजिक विषयों से जुड़े मुद्दों से भी छात्र – छात्राओं रुबरु होना चाहिए । ऐसे आयोजनों से युवा ऊर्जा को सही दिशा मिलेगी ।
यह भी पढ़े
सीवान में पानी गिराने को लेकर हुआ हिंसक झड़प
PM मोदी और फुमियो किशिदा के बीच कई मुद्दों पर हुई चर्चा
कायाकल्प कार्यक्रम -स्वास्थ्य संस्थानों की बेहतरी को लेकर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
इस बात को लेकर रेखा और सरोज खान के बीच हो गया था झगड़ा, एक्ट्रेस की आंखों में आ गये थे आंसू
कोई भी अपराधी चरित्र का व्यक्ति नहीं हो सकता है समाज का आइकॉन-प्रो अशोक प्रियंवद
दरौली विधायक सत्यदेव राम ने विधानसभा में कचहरी रेलवे स्टेशन के पास ओवर ब्रीज बनाने का मांग उठाया
मांझी की खबरें ः प्रमुख ने मनरेगा पीओ पर सरकारी योजनाओं को धांधली का लगाया आरोप