नैक ए-प्लस-प्लस ग्रेड केयू शिक्षकों एवं कर्मचारियों की कड़ी मेहनत का परिणामः प्रो. सोमनाथ सचदेवा
श्रीनारद मीडिया, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक, कुरूक्षेत्र, हरियाणा (बिहार):
केयू कमेटी रूम में आयोजित बैठक में कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने नैक स्टेयरिंग एवं एडवाइजरी कमेटी के सदस्यों को किया सम्मानित।
कुरुक्षेत्र, 12 फरवरी : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने कहा कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय को नैक द्वारा उच्चतम ग्रेड ए-प्लस-प्लस यूनिवर्सिटी होने का गौरव प्राप्त हुआ है। यह केयू शिक्षकों एवं कर्मचारियों तथा विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत का परिणाम है। वे सोमवार को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कमेटी रूम में आयोजित केयू नैक स्टेयरिंग कमेटी एवं एडवाइजरी कमेटी के सदस्यों को सम्मानित करते हुए बोल रहे थे। कुवि कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने कहा कि अब कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय देश के चुनिंदा ए-प्लस-प्लस ग्रेड प्राप्त करने वाले विश्वविद्यालयों की श्रेणी में शामिल हो चुका है।
उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय हरियाणा प्रदेश के राज्य विश्वविद्यालयों में नैक द्वारा पहला ए-प्लस-प्लस ग्रेड प्राप्त विश्वविद्यालय है जिसकी शिक्षा, शोध एवं अनुसंधान, खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में विशिष्ट पहचान है। उन्होंने कहा कि हम सभी को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय को शिक्षा, शोध तथा खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में अग्रणी बनाए रखने के लिए निरंतर प्रयास करने होंगे।
इस अवसर पर कुवि कुलसचिव प्रो. संजीव शर्मा ने कहा कि कुवि कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा के कुशल नेतृत्व में व केयू शिक्षक व कर्मचारियों के अथक प्रयास से कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय को ए-प्लस-प्लस ग्रेड प्राप्त होने का गौरव मिला है जिससे सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों में नव ऊर्जा का संचार हुआ है।
इस मौके पर कुवि कुलसचिव प्रो. संजीव शर्मा, डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. अनिल वशिष्ठ, छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. एआर चौधरी, प्रो. दिनेश कुमार, प्रो. अनिल वोहरा, प्रो. मंजूला चौधरी, प्रो. ब्रजेश साहनी, प्रो. संजीव अग्रवाल, प्रो. अनुरेखा शर्मा, प्रो. तेजेन्द्र शर्मा, प्रो. प्रदीप कुमार, प्रो. अनिल मित्तल, प्रो. संजीव अरोड़ा, प्रो. ओमवीर सिंह, प्रो. आरके मोदगिल, प्रो. राजेन्द्र नाथ, प्रो. अनिता दुआ, डॉ. अनिता भटनागर, परीक्षा नियंत्रक डॉ. हुकम सिंह व डॉ. अंकेश्वर प्रकाश, ओएसडी पवन रोहिल्ला, सहायक कुलसचिव विनोद वर्मा सहित नैक स्टेयरिंग एवं एडवाइजरी कमेटी के सदस्य एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़े
नीतीश सरकार ने बिहार विधान सभा में विश्वासमत प्राप्त कर लिया,क्यों?
बिहार में नीतीश कुमार नौवीं बार विधानसभा में हुए पास
सीवान जिला कबड्डी संघ द्वारा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
भेल्दी में दो ज्वेलरी दुकानों से नगदी समेत लाखों की हुई चोरी