सारण शिक्षक से आनंद पुष्कर के पक्ष में नगरा के शिक्षक एकजुट हुए : मनोज कुमार द्विवेदी

सारण शिक्षक से आनंद पुष्कर के पक्ष में नगरा के शिक्षक एकजुट हुए : मनोज कुमार द्विवेदी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ मनोज तिवारी‚ छपरा (बिहार)


सारण जिले के नगरा प्रखंड के सभी शिक्षक,वितरहित स्कूल और कालेज के शिक्षकों ने माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष विनोद यादव एवं मूल्यांकन परिषद के अध्यक्ष मनोज कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में स्व.केदार नाथ पाण्डेय के पुत्र व महागठबंधन प्रत्याशी आनंद पुष्कर को प्रथम वरीयता का मत देने के लिए एक जुट हुए। मौके पर मनोज कुमार द्विवेदी ने कहा कि जब से विधान पार्षद हमलोगों के बीच से स्वर्गवासी हुए तब से शिक्षक समाज अपने आप को अकेला महसूस कर रहा है ।

सभी उपस्थित शिक्षकों ने एक स्वर से इस उप चुनाव में आनंद पुष्कर को अधिक से अधिक वोटो से जीता कर विधान पार्षद में भेजने का संकल्प लिया । मौके पर माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार यादव, मूल्यांकन परिषद के अध्यक्ष मनोज कुमार द्विवेदी,प्रमंडल सचिव विष्णु कुमार,मोहम्मद अब्दुल रजाक, मिथलेश कुमार मांझी,मोहम्मद वकील अहमद,राजीव कुमार सिंह, रैयसूर एहरार खा सहित सैकड़ो शिक्षक आदि उपस्थित थे।

वही सारण जिले में विनोद कुमार यादव अध्यक्ष बीएसटीए विद्यासागर विद्यार्थी सचिव बीएसटी ए मनोज कुमार द्विवेदी परीक्षा अध्यक्ष बीएसटीए प्रदेश संयुक्त सचिव दीनबंधु माझी कोषाध्यक्ष रजनीश कुमार जलालपुर नगरा प्रखंड के सचिव मणिकांत तिवारी अध्यक्ष कृष्ण बिहारी सिंह अनुमंडल के संयुक्त

सचिव कृष्णकांत सिंह जिला पार्षद मिथिलेश कुमार दुबे इन सबों ने आनंद पुष्कर जी के लिए प्रत्येक विद्यालयों में जाकर शिक्षकों से संपर्क किया एवं सहयोग का आश्वासन लिया सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से महागठबंधन के युवा प्रत्याशी श्री आनंद पुष्कर जी के समर्थन में शिक्षकों का समर्थन और उत्साह सारण से चंपारण । प्रचंड बहुमत से जीत रहे हम सभी के दिल छू लेने वाले प्रत्याशी आनंद पुष्कर जी, जय आनंद तय आनंद से गुंज रहा सारण से चम्पारण ।

यह भी पढ़े

सर्वोच्च न्यायालय ने विधायकों की त्वरित जाँच के लिये विशेष न्यायालय की स्थापना हेतु सुझाव दिया है,क्यों?

 जेड. ए. इस्लामिया विद्यालय में मनाया गया बिहार दिवस

अमनौर की खबरें- रामनवमी पर्व को लेकर अमनौर मे हुई शांति समिति की बैठक 

अजय देवगन को ऑफर हुआ था Karan Arjun में करण का रोल, इस वजह से भोला एक्टर ने किया था रिजेक्ट!

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!