नल जल योजना का खुला पोल : कौड़ियां पंचायत में फटा पानी टंकी, आपूर्ति बाधित
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड क्षेत्र में नल जल योजना के निर्माण में की गई अनियमितता का पोल खुलने लगा है। आए दिन कहीं पानी की टंकी ध्वस्त हो जा रही है तो कहीं पाइप लिकेज होने से सड़क पर पानी बहने की शिकायत सामने आ रही है।प्रखंड के कौड़िया पंचायत के वार्ड 12 में मंगलवार को जल मीनार पर लगी पानी टंकी फट गई है। जिससे गांव में पेजयजल की आपूर्ति बाधित हो गई है।
तेरह लाख से अधिक रुपए के लागत से लगभग तीन वर्ष पूर्व बनी पानी टंकी के फटने से लोग आश्चर्य चकित भी है । नया टंकी नहीं लगाए जाने के कारण ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मामले की जांच कराने तथा गुणवत्ता पूर्ण कार्य कराने की मांग की है । ग्रामीणों का कहना है कि जब से इस वार्ड में नल जल योजना से पानी की सप्लाई शुरू की गई, तब से कभी भी पूरे दिन ठीक से पानी नहीं मिला। एक – दो दिन पेयजल आपूर्ति के साथ ही जगह-जगह लीकेज की समस्या आ जाती थी।इसके बाद कई दिन तक पेयजल की आपूर्ति बाधित हो जाती थी । मरम्मती के बाद जैसे ही पानी की आपूर्ति शुरू होती, पुन: समस्या आने लगती। ग्रामीणों का कहना है कि नल जल योजना में न तो मानक के अनुरूप पाइप लगाई गई है और ना ही अन्य सामग्री का उपयोग किया गया। इसी बीच मंगलवार की सुबह अचानक जल मीनार पर रखी गई टंकी फट गई। ग्रामीणों ने मामले की जांच कर जल्द से जल्द नई टंकी लगाकर पेयजल की आपूर्ति शुरू करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर पेयजल की आपूर्ति जल्द शुरू नहीं की गई तो वे लोग आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जाएंगे।
इस संबंध में बीडीओ डॉ. अभय कुमार से बात करने पर बताया कि वार्ड सदस्य तथा कनिय अभियंता से जांच कराकर नया टंकी लगवाने की व्यवस्था की जाएगी ।
यह भी पढ़े
सड़क पर जलजमाव और कीचड़़ को लेकर सोहावन हाता में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
दूसरे दिन अतरसन व रसूलपुर पहुंची टीकाकरण एक्सप्रेस, 88 लोगों ने ली वैक्सीनेशन
हुलेसरा गांव के लोगो को बारिश होते ही आवागमन की समस्या हो जाती है उत्पन्न
1 जून से लागू हो रहे हैं नए नियम,कहां-कहां होगा बड़ा बदलाव?
भतीजा की बारात जा रहे चाचा की सड़क दुर्घटना में मौत