शहीद भगत सिंह कप 2023 के दूसरे लीग मैच में नालंदा ने देवरिया को 22 रनों से हराया
आज फिर राष्ट्रीय गान के साथ शुरू हुआ क्रिकेट का महासंग्राम
प्रखंड प्रमुख मनोज कुमार सिंह ने आयोजन समिति को 51 हजार नगद रुपयों से सहयोग करने का किया घोषणा
उद्घाटन मैच में हास्य कमेंटेटर दिवंगत नन्हे चौहान को क्लब ने दी श्रद्धांजलि
SBS कप का तीसरा लीग मैच शनिवार को कैफ क्रिकेट एकेडमी बनाम दिल्ली के बीच खेला जाएगा
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के किसी भी सुदूर ग्रामीण इलाकों में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिताओं में सबसे विशाल, भव्य,खिलाड़ियों पर पुरस्कारों की बरसात कराने वाला आयोजन शहीद भगत सिंह क्लब द्वारा आयोजित SBS कप 2023 राज्यस्तरीय T-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का दूसरा लीग मैच आज गुरुवार को उत्तरप्रदेश की देवरिया और बिहार की टीम नालंदा के बीच खेला गया.निर्धारित 20 ओवर के मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए नालंदा ने 164/7 बनाए जबाब में देवरिया की पूरी टीम 19.2 ओवर में 142 रन ही बना पाई।
38 गेंदों में छह छक्का व 5 चौकों की मदद से शानदार 71 रन और गेंदबाजी करते हुए 21 रन देकर एक महत्वपूर्ण विकेट लेने वाले नालंदा के ऑलराउंडर खिलाड़ी अंकित राज को स्थानीय प्रखंड प्रमुख मनोज कुमार सिंह ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
उद्घाटन मैच के दिन बतौर मुख्यातिथि स्थानीय प्रखंड प्रमुख मनोज कुमार सिंह ने आयोजन की भव्यता को देखकर आयोजन समिति को 51 हजार रुपये नगद सहयोग करने का खुले मंच से घोषणा किया.फिर क्या था मैदान में मौजूद हजारों दर्शकों की जोरदार तालियों से शहीद मैदान गूंज उठा.इस सहयोग के लिए क्लब के तमाम पदाधिकारियों ने प्रमुख को साधुवाद दिया।बताते चले कि इस आयोजन में सीवान के तत्कालीन डीएम महेंद्र कुमार सहित भारतीय सेना के बड़े अधिकारियों सहित अन्य हस्तियां उपस्थित होकर आयोजन में चार चांद लगा चुके है।
आज उद्घाटन मैच के दिन रघुनाथपुर निवासी व हास्य कमेंटेटर “खूब एसबीएस चौका”कहकर सबको हंसने पर मजबूर कर देने वाले हम सब से काफी दूर चले जाने वाले दिवंगत नन्हे चौहान को भी शहीद भगत सिंह क्लब ने श्रद्धांजलि दी।
क्लब के सचिव अभिषेक चौरसिया ने बताया कि SBS कप 2023 का तीसरा लीग मैच शनिवार को सीवान की कैफ क्रिकेट एकेडमी और देश की राजधानी दिल्ली के बीच कड़ा और रोमांचक क्रिकेट खेला जाएगा.शुक्रवार को इस आयोजन में कोई मैच नही है।
मैच का कमेंट्री सुजीत कुमार निराला ने किया,स्कोरिंग मनीष चौरसिया, फहीम अंसारी व अंकित ने जबकि एम्पायरिंग देवेन्द्र सिंह और सद्दाम हुसैन ने किया।
मौके पर क्लब के सदस्य धनंजय यादव,उपेंद्र यादव,इकबाल अंसारी,सुमन यादव,गुड्डू यादव,प्रवीण यादव,मेघनाथ यादव,रंजय तिवारी एवं मंच पर अतिविशिष्ट अतिथि और मैदान के चारो तरफ हजारों दर्शकों की भारी भीड़ मौजूद रही।
यह भी पढ़े
एनवाईके ने स्वामी विवेकानंद की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया
एक और हिल स्टेशन में बिगड़ सकते हैं हालात
बिहार की लेडी डॉन : चार देशी कट्टा,एक मैगजीन के साथ हुई गिरफ्तार
वाराणसी राजातालाब में मां और बेटा, बेटी की निर्मम हत्या, दामाद पर शक की सूई
सीवान में चित्रकला प्रतियोगिता 22 जनवरी को
सारण प्रमंडल माध्यमिक शिक्षक संघ चुनाव में जुझारू और ऊर्जावान सुजीत टीम की लहर : ज्योति भूषण सिंह