नालंदा: 25 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार
फिरौती हेतु अपहरण में था वांछित, पिछले 6 वर्षों से था फरार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
25 हजार का इनामी उद्घोषित अपराधी को नालंदा पुलिस ने अपने समकालीन अभियान के दौरान पटना से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधी की पहचान नगर थाना क्षेत्र के नकटपुरा निवासी स्वर्गीय मिथलेश यादव के पुत्र संजय यादव के रूप में की गई है। नालंदा के पुलिस अधीक्षक भारत सोनी के निर्देश पर जिले में चलाए जा रहे हैं विशेष समकालीन अभियान के दौरान इसकी गिरफ्तारी पटना से की गई।
सदर एसडीपीओ नुरुल हक ने बताया कि गिरफ्तारी को लेकर नगर थानाध्यक्ष सम्राट दीपक के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था।संजय यादव को लेकर कई तरह की सूचनाएं पुलिस इकट्ठा कर रही थी। पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि यह अपराधी पटना में पिछले 6 वर्षों से अपना परिचय बदलकर रह रहा है।
जानकारी के तत्काल बाद गठित टीम द्वारा इसकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जा सकी।एसडीपीओ ने बताया कि वर्ष 2016 में इसके ऊपर फिरौती हेतु अपहरण से संबंधित मामला दर्ज किया गया था।
छापेमारी टीम में पुलिस अवर निरीक्षक रविंद्र कुमार, गुलाम मुस्तफा, मिथिलेश कुमार पंडित, मोहम्मद रिजवान, रोशन कुमार, गौरव कुमार सिंह, प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक पवन कुमार, सहायक अवर निरीक्षक राकेश कुमार सिंह सहित थाना के रिजर्व गार्ड शामिल थे।
यह भी पढ़े
रघुनाथपुर : सड़क हादसे में एक मजदूर की मौत,दूसरा गंभीर
RCC कप 2024 : राजपुर ने भटनी पर की बड़ी जीत
वर्ग 9 वीं, 11वीं कला, विज्ञान संकाय की परीक्षा 23 दिसंबर से होगी
शत शत नमन एह सांस्कृतिक योद्धा के