नालंदा: रेडिंग टीम की दबिश में नामचीन बदमाश अंशु गोप सहित पांच करायपरसुराय थाना क्षेत्र से गिरफ्तार

नालंदा: रेडिंग टीम की दबिश में नामचीन बदमाश अंशु गोप सहित पांच करायपरसुराय थाना क्षेत्र से गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

गुड पुलिसिंग के अपने वायदे के मुताबिक नालंदा पुलिस अपराध नियंत्रण के प्रति लगातार प्रयासरत है। नालंदा के पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा की अगुवाई में नालंदा जिले में बेहतर विधि व्यवस्था का संधारण किया जा रहा है।इसी कड़ी में हिलसा अनुमंडल अंतर्गत विभिन्न थाना क्षेत्र में हिलसा एसडीपीओ के नेतृत्व में छापेमारी की गई। जहां छापेमारी टीम को कई बड़ी सफलता हाथ लगी। छापेमारी में टॉप 10 की सूची में शामिल तीन नामचीन अपराधी गिरफ्तार किए गए।

छापेमारी में पुलिस ने दो महिलाओं को भी गिरफ्तार किया है।हिलसा एसडीपीओ सुमित कुमार ने बताया कि करायपरसुराय थाना क्षेत्र के चौकी हुङारी निवासी जितन गोप के पुत्र अंशु गोप, रामप्रवेश प्रसाद यादव का पुत्र विपिन यादव व बूटा गोप का पुत्र फैजू गोप के साथ दो महिला अपराधी को छापामारी के दौरान गिरफ्तार किया गया। यह छापेमारी घेराबंदी कर की गई छापेमारी में महिला पुलिस बल भी शामिल थीं। गिरफ्तार अपराधी विभिन्न कांडों में वंचित थे एवं टॉप 10 की सूची में शामिल है।

इन पर रंगदारी मांगने, फायरिंग करने सहित अपना वर्चस्व कायम करने को लेकर दहशत फैलाने जैसे कई संगीत मामले थाने में दर्ज हैं। छापेमारी के दौरान मौके से महिला अपराधी भागने लगी।जिसे महिला पुलिस बल द्वारा खदेड़ कर पकड़ा गया। छापेमारी में हिलसा एसडीपीओ के अलावे हिलसा थाना अध्यक्ष गुलाम सरवर, करायपरसुराय थानाध्यक्ष दीपक कुमार, नगरनौसा थानाध्यक्ष नारद मुनि सिंह, चंडी थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार, चिकसौरा थानाध्यक्ष उमाशंकर मिश्रा सहित पुलिस टीम शामिल थी।

यह भी पढ़े

सीवान पुलिस ने 2 कुख्यात अपराधियों को हथियार के साथ किया गिरफ्तार 

महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर स्वास्थ्य केंद्र में मनाया कुष्ठ रोग निवारण दिवस, कुष्ठ उन्मूलन की ली शपथ

उद्घाटन मैच में गोपालगंज ने पूर्णिया को 112 से हराया

वाराणसी में पुलिस ने कारण बताए बिना ही शंकराचार्य महाराज को ज्ञानवापी जाने से रोका

राम मंदिर का निर्माण क्यों महत्त्वपूर्ण है?

Leave a Reply

error: Content is protected !!