नालंदा पुलिस ने 3 साइबर ठगों को किया गिरफ्तार, पढ़े कैसे बनाते थे लोगों को कंगाल
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार का नालंदा जिला हमेशा साइबर क्राइम के रूप में जाना जाता है. यहां शातिर ठग भोले बाले लोगों को ठगी कर रातों रात अमीर बनने का काम करते हैं. जहां ठगी होने के बाद लोग अपने को काफी असहज महसूस तब करते हैं. जब किसी ना किसी काम के लिए रुपया बैंक में जमा कर रखते हैं ताकि भविष्य में काम आ सके, लेकिन उस रुपया पर शातिर साइबर ठग इस कदर अपनी नजर गड़ाये हुए हैं कि मानो रुपया उसी का है.
108 एटीएम कार्ड, 10 मोबाइल फोन, 1 क्लोन मशीन बरामद
ताजा मामला नालंदा जिले के लहेरी थाना क्षेत्र की है. जहां पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 अंतर जिला शातिर साइबर ठग को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शातिर साइबर ठग नवादा जिले के शादीपुर निवासी गौरव कुमार उर्फ छोटू, चंदन प्रसाद शामिल है. जिनके पास से विभिन्न बैंक का कुल 108 एटीएम कार्ड, 10 मोबाइल, एक क्लोन मशीन बरामद किया है
सभी का खंगाला जा रहा है इतिहास
मामले में सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी ने बताया कि सभी गिरफ्तार साइबर ठग का इतिहास खंगाला जा रहा है. उन्होंने घटना के बारे में बताया कि एक महीना पूर्व राजकुमार प्रसाद जब एसबीआई बैंक के एटीएम से पैसे निकालने गए थे. तभी इन शातिर ठग द्वारा पूर्व से एटीएम मशीन में क्लोन मशीन सेट कर दिया गया था. जिसके बाद कार्ड डालते ही एटीएम कार्ड फंस गया था. वहीं राज कुमार प्रसाद के पीछे खड़ा शातिर साइबर ठग ने उन्हें हेल्पलाइन नंबर पर बात करने को कहा. उसके बाद एटीएम मशीन में फंसे एटीएम कार्ड निकालने के लिए पिन नंबर डालने को कहा.
जहां पिन नंबर डालते ही कुछ देर के बाद 1.5 लाख रुपए की निकासी कर ली गई. जिसके बाद पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन कर रहे थी. जहां इन लोग का नाम सामने आया. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल की गिरफ्तार शातिर ठगों से पुलिस पूछताछ कर रही है.
यह भी पढ़े
बिहार पुलिस में सालों से जमे 800 पुलिसकर्मियों का हुआ तबादला
मशरक की खबरें : चरिहारा गांव में दो दिवसीय अखंड अष्टयाम को लेकर निकला भव्य कलशयात्रा
जामो बाजार में हुआ पैथोलॉजिकल लैब का उद्घाटन