नालंदा पुलिस ने लूट की साजिश को किया नाकाम, 6 अपराधी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
नालंदा जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छह शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इन अपराधियों ने बिहटा-सरमेरा रोड पर लूट की वारदात को अंजाम देने की योजना बनाई थी.
पुलिस ने इनसे अवैध हथियार और कारतूस भी बरामद किए.संदिग्ध वाहन की जांच से मिली सफलता नूरसराय थाना प्रभारी रजनीश कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने विशेष वाहन जांच अभियान चलाया, जिसके दौरान एक सफेद सुजुकी अर्टिगा कार में सवार पांच संदिग्धों को पकड़ा. पूछताछ के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी पृथ्वी राज के घर से अवैध हथियार बरामद किए.
मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी
मुख्य आरोपी पृथ्वी राज (21), जो हाल ही में जेल से रिहा हुआ था, की निशानदेही पर पुलिस ने उसके घर से हथियार और कारतूस बरामद किए. पुलिस के अनुसार, ये अपराधी इलाके में लूट की वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे.
गिरफ्तार आरोपियों में डब्लू कुमार (19), शिवशंकर कुमार (22), और अजित कुमार (22) भी शामिल हैं.पहले से दर्ज हैं संगीन मामले पृथ्वी राज और उसके अन्य साथियों पर पहले भी हत्या के प्रयास, लूट और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने जैसे संगीन मामलों में गिरफ्तारी हो चुकी है. पुलिस ने इन आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद अन्य फरार अपराधियों की तलाश तेज कर दी है.
यह भी पढ़े
पटना पुलिस ने हत्या के इरादे से जुटे 3 अपराधियों को किया गिरफ्तार
आरा में बदमाशों का तांडव, 72 घंटे में 8 लोगों को मारी गोली, 3 की मौत
टिप्पणी दुर्भाग्यपूर्ण और गरिमा को ठेस पहुंचाने वाली-राष्ट्रपति भवन
यूपी डीजीपी किशोर ने कुंभ मेले में सभी VIP पास किए रद्द,VIP कल्चर पर लगा ब्रेक
वसंत पंचमी का पर्व 3 फरवरी सोमवार को हर्षोल्लास के साथ मनाई जायेगी।
वन नेशन-वन लेबर कार्ड से श्रमिकों को मिलेगी पूरे देश मे सामाजिक सुरक्षा : संतोष कुमार सिंह