नालंदा:बेकाबू ट्रक मिठाई दुकान में घुसी आठ लोगो की स्पॉट डेथ,सात की हालत गम्भीर.
आक्रोशित लोगों ने थाने पर किया तोड़फोड़ व पथराव.एक एएसआई घायल
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
बिहार के नालंदा से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां अनियंत्रित ट्रक सड़क के किनारे एक मिठाई दुकान में जा घुसी.इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गयी। बेकाबू ट्रक की चपेट में आने से 7 लोग भी घायल हो गये है। जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में एडमिट कराया गया है। घटना तेल्हाड़ा इलाके के ताड़पर की है। जहां इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और आगे की कार्रवाई शुरू की।
घटना के बारे में मिली पहली जानकारी के मुताबिक बेकाबू ट्रक ने सड़क किनारे दुकान लगाने वालों को रौंद दिया है। इस घटना में 8 लोगों के मौत की पुष्टि अब तक हो चुकी है और कई लोग घायल हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मरने वालों की तादाद बढ़ सकती है। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा किया है। स्थानीय लोग लोकल थाने पर भी जा पहुंचे हैं और वहां रोड़ेबाजी और तोड़फोड़ की है। घटना से आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर पथराव किया इस दौरान एक एएसआई घायल हो गए।
आक्रोशित लोग जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। पथराव में एक एएसआई के घायल होने की खबर है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि जहानाबाद से ट्रक नालंदा की ओर आ रही थी तभी उसी वक्त तेल्हाड़ा थाना के पास ही अनियंत्रित होकर ट्रक ने दुकानों को रौंद डाला । जिससे दुकानदार समेत ग्राहकों की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार मृतकों में प्रदुमन बिंद, कौशल बिंद समेत आठ लोग शामिल हैं। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी और चीख-पुकार मच गई है । निजी क्लिनिक हो या फिर सरकारी अस्पताल सभी जगह लोगों की भारी भीड़ देखी जा रही है । स्थानीय लोगों की मानें तो मृतकों की संख्या में और इजाफा हो सकता है । फिलहाल जिले से वरीय अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं ।