नमाजियों ने शुक्रवार को अपने घरों में नमाज़ अदा किया
श्रीनारद मीडिया, आर के चौधरी हुसैनगंज सीवान (बिहार)
सीवान जिले के हुसैनगंज प्रखण्ड क्षेत्र में शुक्रवार को सभी मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अपने घरों में नमाज़ अदा किया इस अवसर पर हुसैनगंज प्रखण्ड के फाजिलपुर निवासी व रोजेदार साजिद हुसैन ने कहा कि भारत में एक तरफ कोरोना जैसी महामारी चल रही है वहीं रमज़ान के आखिरी शुक्रवार को मुस्लिम समुदाय के लिए छोटा ईद माना जाता है शुक्रवार के दिन हर मस्जिद नमाजियों से भरा रहता था पर शुक्रवार को ऐसा नहीं हुआ कोरोना की महामारी को देखते हुए और सरकार की गाइड लाइन को पालन करते हुए सभी रोजेदारों ने अपने घर में ही इबादत की है साजिद ने बताया कि शुक्रवार के दिन को अलविदा जुमा कहते हैं वहीं फाजिलपुर मस्जिद के नात खाह असरफ अली ने यह बताया कि आज के दिन एक छोटा ईद माना जाता है साथ ही काफी खुशी का दिन होता है सभी मस्जिद सुन सन्नाटे के माहौल में तब्दील हो गया था
वहीं अशरफ अली ने यह भी बताया कि सभी रोजेदार अपने अपने घरों में रमज़ान के मौके पर इबादत करें ताकि इस महामारी से हम सब बच सकें उन्होंने कहा कि इंशा अल्लाह जिंदगी रही तो अगले साल अपनी खुशी को सब में बाटेंगे और काफी धूमधाम से ईद मनाएंगे
कोरोना एक खतरनाक महामारी है इससे बचना बहुत जरूरी है यह नहीं पहचानेगा कि हिंदू है कि मुस्लिम इस बिमारी से सावधान रहने की आवश्यकता है सभी अपने घरों में रहे और सुरक्षित रहे
यह भी पढ़े
सीवान में दवा दुकानदार को मारी गोली,हालत नाजुक
लॉकडाउन से दम तोड़ रहा फूल कारोबार : फूलो के खरीदार नहीं आने से रोज सुख जा रहे हैंं हजारों के फूल
भगनवानपुर हाट की खबरें : महराजगंज कोविड अस्पताल में सारी पट्टी का युवक ने तोड़ा दम
नौ राज्यों से कोरोना वायरस के नए केस बढ़ने की रफ्तार थमी.
शौच के लिए निकली बच्ची को चार लड़कों ने बनाया हवस का शिकार.