Breaking

खेलो इंडिया गेम्स डिस्कस थ्रो में बिहार के लिए सोनी के कांस्य पदक लेने पर ननिहाल मशरक में जश्न

खेलो इंडिया गेम्स डिस्कस थ्रो में बिहार के लिए सोनी के कांस्य पदक लेने पर ननिहाल मशरक में जश्न

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

सारण जिले के मशरक के दुर्गौली चकिया गांव निवासी रामचंद्र सिंह के भगिनी सोनी सिंह के खेलो इंडिया गेम्स में डिस्कस थ्रो में कांस्य पदक लेने पर ननिहाल मशरक एवम पैतृक गांव भटवलिया सहित पूरे जिला में खुशी है। तीन बहन एवम एक भाई में दूसरे स्थान पर सोनी छपरा शहर से एथलेटिक्स डिस्कस थ्रो शुरू किया।

कैरियर तलाशने में जुटी सोनी की बड़ी बहन पुलिस में जबकि छोटी बहन एवम छोटा भाई पढ़ाई कर रहे है। भोपाल खेलो इंडिया प्रशिक्षण शिविर में बेहतर प्रशिक्षण से उसके खेल में निखार आया। गोहाटी असम में संपन्न जूनियर नेशनल एथलेटिक्स में 41.20 मीटर चक्का फेंक कांस्य पदक लिया। सोनी के साथ प्रतियोगिता में बिहार टीम का नेतृत्व कर रहे बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के कार्यपालक पदाधिकारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि सोनी ने इस खेलो इंडिया में अपने ही रिकॉर्ड जूनियर नेशनल से 2.40 मीटर अधिक थ्रो किया है।

सोनी अपने इस सफलता के लिए बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के डीजी शंकरण सर, कोच आर्मी के संदीप सिंह एवम अपनी मां , दादा दादी एवम परिजनों का सपोर्ट बताया। साथ ही मौका मिला तो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने की तैयारी में जुटने की बात कही। सारण के बिटिया के इस सफलता पर जहा पैतृक गांव भटवलिया में दादा दादी , मां , बहन ,भाई संग पूरा गांव जश्न में डूबा है वही मशरक के दुर्गौली ननिहाल में मामा रामचंद्र सिंह ने गांव में मिठाई बांटी।

सोनी के बेहतर प्रदर्शन पर बधाई देने वालो में विधायक केदारनाथ सिंह , विधानपार्षद इंजिनियर सच्चिदानंद राय , मुखिया प्रतिनिधि दुर्गौली सत्येंद्र सिंह , बहरौली मुखिया अजीत सिंह , सारण जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव गजेंद्र सिंह , खेल प्रशिक्षक डॉ सुरेश प्रसाद सिंह , संजय कुमार सिंह , शक्ति सिंह , अमित सौरभ सहित अन्य ने बधाई दी है।

यह भी पढ़े

मशरक में महिला की धारदार हथियार से गोद गोद कर निर्मम हत्या 

सर्वजन दवा सेवन को लेकर प्रखण्ड स्तरीय टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक आयोजित

सारण में हिंसा के बाद सरकार की बड़ी कार्रवाई,जिले में 8 फरवरी तक सारे सोशल साइट्स बंद

सिसवन की खबरें : निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरण शिविर का आयोजन

Leave a Reply

error: Content is protected !!